लुधियाना में 100 लोगों ने पुलिस थाने में घुसकर की तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों के साथ की मारपीट, जानें पूरा मामला

पंजाब में शनिवार रात स्कूटर सवार एक दुकानदार और पुलिसकर्मियों के बीच तेज स्पीड में ड्राइविंग को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद उसे पुलिस थाने लाया गया, लेकिन दुकानदार वहां से भाग गया और कुछ समय बाद 100 लोगों को अपने साथ लाकर पुलिस थाने पर हमला कर दिया।

पुलिस थाने पर लोगों ने हमला किया (सांकेतिक फोटो)

Punjab News: लुधियाना में करीब 100 लोगों ने एक पुलिस थाने में घुसकर तोड़फोड़ की और एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) से मीरपीट की। पुलिस के अनुसार चेक पोस्ट पर तेज स्पीड से वाहन चलाने को लेकर एक दुकानदार और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस हुई। जिसके कुछ समय बाद लोगों की भीड़ ने पुलिस थाने पहुंचकर हमला कर दिया। पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शिंगार पुलिस थाने का फाटक तोड़ा

यह घटना शनिवार रात की है। अधिकारियों के अनुसार 100 लोगों की भीड़ ने शिंगार पुलिस थाने का फाटक तोड़ दिया, गमलों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कार्यालय में तोड़फोड़ की। एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने एएसआई सुरिंदर सिंह के साथ मारपीट की और एक अन्य पुलिसकर्मी को घायल कर दिया।

End Of Feed