Murder in Punjab : नशे में मां की पिटाई करता था बड़ा भाई, गुस्‍साए युवक ने तलवार से उतारा मौत के घाट

Murder in Punjab : धर्मकोट स्थित लोहगढ़ गांव में एक युवक ने अपने ही बड़े भाई पर तलवार से हमला कर दिया। इसके बाद उसने बेरहमी से अपने भाई की हत्या कर दी। बताते हैं कि दिवंगत सुखजीत सिंह को नशे की लत थी और मां से पैसे मांगता था।

पंजाब के मोगा मे हुई हत्‍या। (प्रतीकात्‍मक फोटो/ BCCL)

Murder in Punjab : पंजाब के मोगा से आज एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। यहां पर धर्मकोट स्थित लोहगढ़ गांव में एक युवक ने अपने ही बड़े भाई पर तलवार से हमला कर दिया। इसके बाद उसने बेरहमी से अपने भाई की हत्या कर दी। बताते हैं कि दिवंगत सुखजीत सिंह को नशे की लत थी और मां से पैसे मांगता था। बेटे के नशे से परेशान मां जब पैसे देने से इंकार देती थीं तो वह उनको बेरहमी से पीटता था। इसी बात से उसका भाई बहुत नाराज रहता था और मौका पाकर उसने बड़े भाई की हत्‍या कर दी।

संबंधित खबरें

भाई से भी करता था पैसों की मांग

संबंधित खबरें

सुखजीत सिंह ने काफी समय पहले ही अपने माता-पिता को घर से निकाल दिया था। जिसके बाद से उसके वृद्ध माता-पिता अपने किसी रिश्तेदार के घर पर रहने लगे थे। सुखजीत का छोटा भाई जसवंत सिंह किसी काम से कोलकाता में रहता था और हाल ही में तकरीबन चार-पांच दिन पहले लोहगढ़ गांव स्थित अपने घर पर आया था। सुखजीत सिंह की बेराजगारी और नशे की लत से उसका छोटा भाई जसवंत भी काफी परेशान रहने लगा। गुरुवार को जब सुखजीत ने जसवंत से नशा करने के लिए पैसे मांगे तो उसने मना कर दिया। इसी बात से सुखजीत काफी नाराज हो गया था। इन्‍हीं कारणों से दोनों भाइयों के बीच लड़ाई हो गई और जसवंत ने सुखजीत पर तलवार से धावा बोल दिया। जसवंत के वार करते ही सुखजीत लहूलुहान हो गया और उसकी मौत हो गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed