Manipur Violence : मणिपुर में फंसे पंजाबियों की होगी घर वापसी, राज्‍य सरकार ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा के चलते देश के अलग-अलग राज्‍यों के लोग वहां पर फंसे हुए हैं। इस दौरान पंजाब सरकार ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी और ई-मेल जारी किया है। बता दें कि हिंसक झड़प में अब तक मणिपुर में कम से कम 54 लोगों की मौत हो चुकी है।

​Manipur Violence, Manipur Violence Updates, Bhagwant Mann

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान।

Manipur Violence : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि हिंसा प्रभावित राज्‍य मणिपुर से पंजाब के रहने वाले एक युवक को बचाया गया है। बता दें कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को 10 पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद मणिपुर में हिंसक झड़पें हुई थीं, जिसमें कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के युवक राहुल कुमार को सुरक्षित निकाल लिया गया है और वह जल्द ही घर पहुंच जाएंगे।

सरकार ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर

मान सरकार ने मणिपुर में फंसे पंजाब के लोगों की सुरक्षित घर वापसी कराने के लिए कुछ हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं। जारी की गई एक विज्ञप्ति में सरकार ने बताया है कि मणिपुर में फंसा कोई भी व्यक्ति या उनके परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9417936222 या sahotramanjeet@gmail.com ई-मेल पर राज्य सरकार से संपर्क कर सकता है।

पंजाब सरकार को युवाओं की चिंता

भगवंत मान ने कहा है कि राज्य सरकार इस कठिन परिस्थिति में मणिपुर में फंसे युवाओं के परिवारों के साथ है। उन्‍होंने कहा है कि ऐसे हालात में सरकार का फर्ज है कि वे परिवारों की मदद करें। उन्होंने मणिपुर राज्‍य से पंजाब निवासी लोगों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने का केंद्र सरकार से भी आग्रह किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र हिंसा प्रभावित राज्य में फंसे सभी लोगों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

हरियाणा सरकार भी कर रही काम

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी अपने राज्‍य के युवा और छात्रों की सुरक्षित घर वापसी का काम कर रहे हैं। सोमवार और मंगलवार को ट्वीट कर उन्‍होंने इस बात जानकारी दी थी। बता दें कि पंजाब और हरियाणा के अलावा मणिपुर में कई अन्‍य प्रदेशों के छात्र-छात्राएं भी फंसे हुए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited