Manipur Violence : मणिपुर में फंसे पंजाबियों की होगी घर वापसी, राज्‍य सरकार ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा के चलते देश के अलग-अलग राज्‍यों के लोग वहां पर फंसे हुए हैं। इस दौरान पंजाब सरकार ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी और ई-मेल जारी किया है। बता दें कि हिंसक झड़प में अब तक मणिपुर में कम से कम 54 लोगों की मौत हो चुकी है।

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान।

Manipur Violence : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि हिंसा प्रभावित राज्‍य मणिपुर से पंजाब के रहने वाले एक युवक को बचाया गया है। बता दें कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को 10 पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद मणिपुर में हिंसक झड़पें हुई थीं, जिसमें कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के युवक राहुल कुमार को सुरक्षित निकाल लिया गया है और वह जल्द ही घर पहुंच जाएंगे।

सरकार ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर

मान सरकार ने मणिपुर में फंसे पंजाब के लोगों की सुरक्षित घर वापसी कराने के लिए कुछ हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं। जारी की गई एक विज्ञप्ति में सरकार ने बताया है कि मणिपुर में फंसा कोई भी व्यक्ति या उनके परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9417936222 या sahotramanjeet@gmail.com ई-मेल पर राज्य सरकार से संपर्क कर सकता है।

End Of Feed