Sangrur Poisonous Liquor Case Update : संगरुर में जहरीली शराब ने मचाया कहर, पांच लोगों की मौत ; बढ़ सकता है आंकड़ा

Sangrur poisonous liquor Case Update :पंजाब के संगरूर जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

संगरुर में जहरीली शराब से मौतें

Sangrur poisonous liquor Case Update : पंजाब में जहरीली शराब का कारोबार फल फूल रहा है। अंधाधुंध कमाई के लिए अवैध तरीके से शराब निर्मित की जा रही है। ताजा मामला संगरूर जिले से सामने आया है। जहां, बुधवार को कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया । अस्पताल में भर्ती लोगों की हालत ठीक नहीं है। ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।

मौत का घूंट

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि संगरूर में दिरबा इलाके के गुर्जन गांव के तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। उनके अनुसार बाद में दो और लोगों की मौत के साथ ही मामले में मरने वालों की संख्या बढ़ कर पांच हो गयी । उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इन लोगों ने बेंची शराब

पुलिस ने बताया कि जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति भी गठित की है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हताहत हुए लोगों ने कथित तौर पर सुखविंदर सिंह और मनप्रीत सिंह से शराब खरीदी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में पकड़े गये लोगों की पहचान सुखविंदर सिंह और मनप्रीत सिंह तथा गुरलाल सिंह के तौर पर की गयी है।

End Of Feed