किसान आंदोलन से 80 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, यहां देखें लिस्ट
Kisan Andolan News Updates: रेलवे ट्रैक पर किसानों के आंदोलन के चलते कई ट्रेनों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अंबाला डिवीजन में किसानों का प्रोटेस्ट पांचवे दिन भी जारी रहा। जिसके कारण 21 और 22 अप्रैल को भी ट्रेनों का रूट डायवर्ट रहने वाला है।
किसानों के प्रोटेस्ट के चलते कई ट्रेनें प्रभावित
Kisan Andolan News Updates: पंजाब और हरियाणा में किसानआंदोलन के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। किसानों के रेलवे ट्रैक पर प्रोटेस्ट किए जाने से ट्रेनों की समयसारिणी पूरी तरह से बिगड़ गई है। आंदोलन के चलते कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट या उन्हें कैंसिल करना पड़ रहा है। साथ ही कई ट्रेनें बहुत देरी से भी चल रही हैं। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही रेलवे परिचालन विभाग को भी इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है। अंबाला डिवीजन में किसानों का आंदोलन ( kisan Andolan) पांचवे दिन भी जारी रहा है जिसके कारण 21 और 22 अप्रैल को भी ट्रेनें बदले रूट से ही चलेंगी।
इस नंबर पर पता करें ट्रेनों की स्थिति
अंबाला कैंट से सानेह वाल रेलखंड के शंभू स्टेशन पर किसानों का प्रोटेस्ट पांचवें दिन भी जारी रहा। जिसके चलते शनिवार को उत्तर रेलवे ने 80 ऐसी ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, ये ट्रेनें अंबाला डिजीवन से रवाना होती हैं या वहां से गुजरती हैं। इनमें आम्रपाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जा रहा हैं। प्रोटेस्ट के चलते ये ट्रेनें आगे भी बदले हुए रास्ते से ही चलेंगी। इसके अलावा सरयू-यमुना एक्सप्रेस और अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन को बीच रास्ते में रोकर संचालित करना पड़ रहा है। सीपीआरओ ने यात्रियों की सुविधा के लिए सलाह दी है कि वे 139 नंबर पर अपनी ट्रेनों की स्थिति पता करने के बाद ही सफर पर निकले।
देरी से पहुंचने वाली ट्रेनें ( Train Running Status )
- 11906-आगरा कैंट एक्सप्रेस
- 12446-उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- 11078-झेलम एक्सप्रेस
- 12472-स्वराज एक्सप्रेस
- 14034-जम्मू मेल
- 20808-दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 12716-सचखंड एक्सप्रेस
- 18310-संबलपुर एक्सप्रेस
- 15708-अमरपाली एक्सप्रेस
- 12926-पश्चिम एक्सप्रेस
- 20808-हीराकुंड एक्सप्रेस
- 22478-नई दिल्ली वंदे भारत
रद्द ट्रेनों के नाम (Cancelled Train List)
12030-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस
12014-नई दिल्ली शताब्दी
12460-नई दिल्ली इंटरसिटी
12498-शान ए पंजाब एक्सप्रेस
14508-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
04983-रोहतक-पानीपत पैसेंजर
04984-पानीपत-रोहतक पैसेंजर
04994-जींद-कुरुक्षेत्र पैसेंजर
04993-कुरुक्षेत्र-जींद पैसेंजर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited