Chandigarh: एमटीवी रोडीज की एक्‍स कंटेस्टेंट को रात भर पिलाई शराब, ओवरडोज से हुई मौत, दो गिरफ्तार

Chandigarh: चंडीगढ़ के शताबगढ़ गांव में कार से मिले निशा राणा के शव मामले में पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। निशा की मौत शराब की ओवरडोज से हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों ने ही पार्टी में निशा को जबरन क्षमता से ज्‍यादा शराब पिलाई। जिससे उसकी मौत हो गई।

इसी कार में मिला था निशा का शव, कार की जांच करती पुलिस

मुख्य बातें
  • दो आरोपियों ने होटल में पार्टी कर रात भर निशा को पिलाई थी शराब
  • शराब के ओवरडोज से हुई मौत तो गाड़ी में शव छोड़ भागे दोनों आरोपी
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, चलेगा हत्‍या का मुकदमा

Chandigarh: चंडीगढ़ के शताबगढ़ गांव में एक खेत के पास खड़ी कार में युवती की मौत मामले में पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। युवती की मौत शराब की ओवरडोज से हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि दो आरोपी युवती को लेकर एक होटल में गए थे और वहां पर रातभर युवती को जबरन शराब पिलाई। जब युवती की तबीयत खराब होने लगी तो एक आरोपी मौके से भाग गया और दूसरा आरोपी युवती को उसी के कार में डाल कर खेत के पास ले आया और फरार हो गया।

संबंधित खबरें

पुलिस ने मृतका की पहचान डेराबस्‍सी की रहने वाली निशा राणा के तौर पर की है। बताया जा रहा है कि निशा राणा एमटीवी रोडीज में जा चुकी है। वह रोडीज सीजन-7 की एक्‍स कंटेस्टेंट रह चुकी है। इस मामले में मृतका की बहन अमिता ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान जालंधर के आदमपुर निवासी अजय और कपूरथला निवासी मानवगीत सिंह के रूप में हुई है।

संबंधित खबरें

देर रात तक होटल में चलती रही शराब पार्टी

संबंधित खबरें
End Of Feed