Chandigarh: चंडीगढ़-पंचकूला के बीच मिलेगा नया रूट, बन रहा खास अंडरब्रिज, मध्‍यमार्ग पर घटेगा ट्रैफिक

Chandigarh: चंडीगढ़ और पंचकूला को कनेक्‍ट करने के लिए इस शहर को एक नया रूट मिलने जा रहा है। यह रूट चंडीगढ़ रेलवे स्‍टेशन के पास इंडस्ट्रियल एरिया को पंचकूला के सेक्टर-17/18 को कनेक्ट करेगा। यहां पर रेलवे आरयूबी बना रहा है, जो इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस रूट के शुरू होने से मध्‍यमार्ग पर भार कम होगा।

chandigarh panchkula new route

चंडीगढ़ स्‍टेशन के पास बन रहा आरयूबी

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • चंडीगढ़ रेलवे स्‍टेशन के बाद पंचकूला को कनेक्‍ट करेगा यह रूट
  • रेलवे यहां पर बना रहा अरयूबी, सड़क पहले से तैयार
  • आरयूबी का कार्य 20 फीसदी पूरा, इस साल के अंत तक शुरू

Chandigarh: चंडीगढ़ अकेला शहर नहीं है, यह पंचकूला और मोहाली के साथ हर तरफ से पूरी तरह जुड़ा हुआ है। यही कारण है कि इन तीनों शहरों को ट्राइसिटी कहा जाता है। इन शहरों में रहने वाले लोग एक शहर में रहते हैं तो दूसरे शहर में जॉब या कारोबार करते हैं। यही कारण है कि इन तीनों शहर की सड़कों पर सबसे अधिक दबाव रहता है। खासकर चंडीगढ़ की सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या सबसे गंभीर हो रही है। चंडीगढ़ से मोहाली आने-जाने के लिए फिर भी नौ रास्ते हैं, जबकि चंडीगढ़ से पंचकूला आने-जाने के लिए केवल तीन ही रास्ते हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अब इन दोनों शहरों के बीच सफर करने वाले लोगों को एक नया रास्ता मिलने जा रहा है।

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया से पंचकूला के सेक्टर-17/18 को कनेक्ट करने के लिए बनाई गई सड़क पंचकूला जाने का नया रूट होगा। बता दें कि इस सड़क को यूटी प्रशासन ने बीते साल ही बना लिया था, लेकिन बीच में रेलवे लाइन होने के कारण दोनों तरफ की रोड आपस में कनेक्ट नहीं हो पाई थी। अब इस रेलवे लाइन पर अंडरब्रिज (आरयूबी) डेवलप करने का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य रेलवे अपने रेलोपालिश प्रोजेक्ट के तहत कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार आरयूबी का कार्य करीब 30 फीसदी पूरा हो गया है। इस साल के अंत तक नया रूट शुरू हो जाएगा।

मध्यमार्ग पर घटेगा ट्रैफिक, मिलेगी जाम से राहत

इस नए रूट के तैयार हो जाने के बाद चंडीगढ़ और पंचकूला की तरफ से रेलवे स्टेशन आने वाले लोगों को नया और आसान रूट मिल जाएगा। इसका इस्‍तेमाल दोनों शहरों के बीच आने जाने वाले वाहन चालक भी कर सकेंगे। इस नए रूट से सिर्फ कार या टू व्हीलर ही नहीं, बल्कि हैवी व्हीकल भी आसानी से आ-जा सकेंगे। सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो डेली चंडीगढ़ और पंचकूला आते-जाते हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह नया रूट मध्‍यमार्ग पर वाहन के बोझ को कम करने में मदद करेगा। यहां पर सुबह और शाम को लगने वाले ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल सकेगा। बता दें कि यह आरयूबी चंडीगढ़ रेलवे कालोनी को पंचकूला सेक्टर-17/18 को कनेक्‍ट करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited