Chandigarh: चंडीगढ़-पंचकूला के बीच मिलेगा नया रूट, बन रहा खास अंडरब्रिज, मध्‍यमार्ग पर घटेगा ट्रैफिक

Chandigarh: चंडीगढ़ और पंचकूला को कनेक्‍ट करने के लिए इस शहर को एक नया रूट मिलने जा रहा है। यह रूट चंडीगढ़ रेलवे स्‍टेशन के पास इंडस्ट्रियल एरिया को पंचकूला के सेक्टर-17/18 को कनेक्ट करेगा। यहां पर रेलवे आरयूबी बना रहा है, जो इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस रूट के शुरू होने से मध्‍यमार्ग पर भार कम होगा।

चंडीगढ़ स्‍टेशन के पास बन रहा आरयूबी

मुख्य बातें
  • चंडीगढ़ रेलवे स्‍टेशन के बाद पंचकूला को कनेक्‍ट करेगा यह रूट
  • रेलवे यहां पर बना रहा अरयूबी, सड़क पहले से तैयार
  • आरयूबी का कार्य 20 फीसदी पूरा, इस साल के अंत तक शुरू

Chandigarh: चंडीगढ़ अकेला शहर नहीं है, यह पंचकूला और मोहाली के साथ हर तरफ से पूरी तरह जुड़ा हुआ है। यही कारण है कि इन तीनों शहरों को ट्राइसिटी कहा जाता है। इन शहरों में रहने वाले लोग एक शहर में रहते हैं तो दूसरे शहर में जॉब या कारोबार करते हैं। यही कारण है कि इन तीनों शहर की सड़कों पर सबसे अधिक दबाव रहता है। खासकर चंडीगढ़ की सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या सबसे गंभीर हो रही है। चंडीगढ़ से मोहाली आने-जाने के लिए फिर भी नौ रास्ते हैं, जबकि चंडीगढ़ से पंचकूला आने-जाने के लिए केवल तीन ही रास्ते हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अब इन दोनों शहरों के बीच सफर करने वाले लोगों को एक नया रास्ता मिलने जा रहा है।

संबंधित खबरें

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया से पंचकूला के सेक्टर-17/18 को कनेक्ट करने के लिए बनाई गई सड़क पंचकूला जाने का नया रूट होगा। बता दें कि इस सड़क को यूटी प्रशासन ने बीते साल ही बना लिया था, लेकिन बीच में रेलवे लाइन होने के कारण दोनों तरफ की रोड आपस में कनेक्ट नहीं हो पाई थी। अब इस रेलवे लाइन पर अंडरब्रिज (आरयूबी) डेवलप करने का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य रेलवे अपने रेलोपालिश प्रोजेक्ट के तहत कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार आरयूबी का कार्य करीब 30 फीसदी पूरा हो गया है। इस साल के अंत तक नया रूट शुरू हो जाएगा।

संबंधित खबरें

मध्यमार्ग पर घटेगा ट्रैफिक, मिलेगी जाम से राहत

संबंधित खबरें
End Of Feed