Chandigarh News: चंडीगढ़ से ऊना आने-जाने वालों को मिलेगी जाम से राहत, खुला यह अस्‍थायी मार्ग

Chandigarh News: चंडीगढ़ से ऊना होते हुए हिमाचल जाने वाले वाहन चालकों को नंगल में अब जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। यहां पर बीते डेढ़ माह से बंद अस्‍थायी मार्ग को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। सतलुज नदी का बांध बह जाने के कारण यह मार्ग दिसंबर माह से बंद पड़ा था।

राजीव गांधी चौक के रेल क्रॉसिंग फाटक के पास लगा जाम

मुख्य बातें
  • बरारी के पास सतलुज नदी पर बनाया गया अस्‍थायी बांध
  • बीते 2 दिसंबर को तेज बहाव में बह गया था यह बांध
  • हल्‍के वाहन कर सकेंगे इस अस्‍थायी मार्ग का प्रयोग


Chandigarh News: चंडीगढ़ से ऊना होते हुए हिमाचल के विभिन्‍न शहरों में जाने वाले और हिमाचल से चंडीगढ़ की तरफ आने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब लोगों को नंगल के पास घंटों जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। नंगल ट्रक यूनियन के सहयोग से नंगल के गांव बरारी के पास सतलुज नदी पर हल्‍के वाहनों के लिए पुल बनाकर यहां से अस्थायी मार्ग शुरू कर दिया गया है। इस मार्ग पर अब वाहनों का आवगमन शुरू हो गया है। इससे नंगल में रोजाना लगने वाले हैवी ट्रैफिक जाम से लोगों को अब राहत मिलेगी।

बता दें कि इस समय नंगल में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निार्मण कार्य और नंगल के राजीव गांधी चौक के रेल क्रॉसिंग फाटक के बंद होने के कारण यहां पर दिनभर लंबा जाम लगा रहता है। इस जाम की वजह से लोगों को शहर से बाहर निकलने में ही घंटों का समय लग जाता है। इस जाम के कारण चंडीगढ़ की तरफ से आने वाले ट्रक जैसे हैवी वाहनों को नंगल बांध की तरफ जाने के लिए वाया अंगमपुर होकर जाना पड़ता है। इसकी वजह से ट्रकों को रोजाना करीब 30 किमी का अतिरिक्‍त दूरी तय करनी पड़ती है।

डेढ़ माह पहले बह गया था नदी का बांध बता दें कि, इस अस्‍थायी मार्ग के लिए सतलुज नदी पर पहले भी बांध बना हुआ था, लेकिन बीते दो दिसंबर को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने सतलुज में एक साथ बहुत ज्‍यादा पानी छोड़ दिया, जिसके तेज बहाव में बांध बह गया। इसके बाद से चंडीगढ़ से ऊना की तरफ आने-जाने के लिए नंगल शहर के अंदर से होकर ही सभी वाहनों को जाना पड़ रहा था। वाहनों की संख्‍या काफी ज्‍यादा होने और रास्‍ते पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य की वजह से लोग पिछले डेढ़ माह से जाम की समस्‍या से जूझ रहे थे। सबसे ज्‍यादा आर्थिक नुकसान ट्रक चालकों को होता था। इस वजह से ट्रक यूनियन नंगल ने फिर से बांध बनाने का पैसला किया। यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह ने बताया कि यह अस्थायी मार्ग सिर्फ ल हल्के वाहनों के लिए है। यहां से सिर्फ खाली ट्रक ही गुजर सकेंगे। इस रास्‍ते पर ट्रैफिक डायवर्ड होने से शहर के अंदर लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी।

End Of Feed