Chandigarh: चंडीगढ़ में बनने जा रहा है उत्‍तर भारत का पहला इन्फेक्शियस डिजीज सेंटर, मिलेगा ये फायदा

Chandigarh: चंडीगढ़ में नॉर्दन रीजन का पहला इन्फेक्शियस डिजीज सेंटर खुलने जा रहा है। यह सेंटर चंडीगढ़ के अलावा पंजाब, हरियाणा और हिमाचल राज्‍य में किसी भी महामारी के फैलाव को कंट्रोल करने का कार्य करेगा। इस सेंटर को जीएमसीएच-32 में बनाया जाएगा। अभी इसकी कागजी कार्रवाई की जा रही है, जल्‍द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

Chandigarh: चंडीगढ़ में बनने जा रहा है उत्‍तर भारत का पहला इन्फेक्शियस डिजीज सेंटर, मिलेगा ये फायदा
मुख्य बातें
  • जीएमसीएच-32 के स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर में बनेगा यह सेंटर
  • चंडीगढ़ प्रशासक से मिली मंजूरी, अभी कमेटी तैयार कर रही रिपोर्ट
  • चंडीगढ़ के अलावा पंजाब, हरियाणा और हिमाचल राज्‍य को भी फायदा

Chandigarh: चंडीगढ़ शहर को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यहां पर नॉर्दन रीजन का पहला इन्फेक्शियस डिजीज सेंटर (संक्रामक रोकथाम केंद्र) खुलने जा रहा है। यह सेंटर भविष्‍य में कोरोना यह अन्‍य किसी भी महामारी के फैलाव के दौरान उसे कंट्रोल करने में मुख्‍य भूमिका निभाएगा। इस सेंटर का फायदा चंडीगढ़ के अलावा पंजाब, हरियाणा और हिमाचल राज्‍य को भी मिलेगा। बता दें कि, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने पहले पीजीआई को इन्फेक्शियस डिजीज सेंटर बनाने का निर्देश दिया था। इस प्रोजेक्‍ट पर कार्य भी शुरू हुआ था, लेकिन बजट की कमी के कारण प्रोजेक्ट बीच में ही लटक गया। जिसके बाद जीएमसीएच-32 में इस सेंटर को बनाने का फैसला लिया गया।

जीएमसीएच-32 की डायरेक्टर प्रिंसिपल जसबिंदर कौर ने इस सेंटर की जानकारी देते हुए बताया कि यूपी प्रशासक से सेंटर बनाने की मंजूरी मिल गई है। सेंटर बनाने के लिए चीफ आर्किटेक्ट और चीफ इंजीनियर को पत्र लिख जानकारी दे दी गई है। जीएमसीएच-32 प्रबंधन ने इस सेंटर को बनाने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया है, जो आगामी 28 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जिसके आधार पर चीफ आर्किटेक्ट द्वारा इस स्कोप ऑफ वर्क रिपोर्ट तैयार कर प्रिलिमिनरी ड्राइंग बनाई जाएगी। यह सभी कार्य दो माह के अंदर पूरा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह सेंटर स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर की जगह बनाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार इस सेंटर के बनने के बाद पूरे क्षेत्र में महामारी को कंट्रोल करने में काफी मदद मिलेगी।

रीजनल ट्रॉमा सेंटर की फाइल ने भी पकड़ी स्‍पीड चंडीगढ़ में इन्फेक्शियस डिजीज सेंटर बनने के अलावा रीजनल ट्रॉमा सेंटर भी बनने जा रहा है। इस ट्रॉमा सेंटर को सेक्टर-53 में 10 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। यह प्रोजेक्‍ट करीब 15 साल पहले बनकर तैयार होकर फाइलों में घूम रहा है। बीते 15 मार्च 2022 को हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से इस प्रोजेक्‍ट को मंजूरी देकर फाइनल को मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ भेज दी गई। चंडीगढ़ स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने ट्रामा सेंटर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर भी भेज दी है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस प्रोजेक्‍ट को भी इसी माह मंजूरी मिलने की संभावना है। जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited