Chandigarh: यह कल्‍पना नहीं सच, महज 2 घंटे में पहुंच सकेंगे चंडीगढ़ से दिल्ली, यह होगा नया रूट

Chandigarh: चंडीगढ़ से दिल्ली तक सफर करने में अब चार से पांच घंटे नहीं, बल्कि दो घंटे का समय लगेगा। इस नए रूट के द्वारा वाहन चालक चंडीगढ़ से दिल्‍ली एयरपोर्ट तक सीधे पहुंच सकेंगे। यह रूट 5 एक्सप्रेस वे से होकर गुजरेगा। इस रूट से अमृतसर और कटरा के बीच की दूरी भी आधी हो जाएगी।

दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे

मुख्य बातें
  • चंडीगढ़ से दिल्‍ली एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे दो घंटे में
  • नए रूट पर सफर करते समय पांच एक्‍सप्रेसवे से होकर जाना पड़ेगा
  • अभी चंडीगढ़ से दिल्‍ली पहुंचने में लगता है चार से पांच घंटे


Chandigarh: चंडीगढ़ से दिल्ली तक सफर करने में करीब चार से पांच घंटे का समय लग जाता है, वहीं जीटी रोड पर जाम मिल गया तो यह सफर और भी लंबा हो जाता है। अगर आपसे कहा जाए कि इन दोनों शहरों के बीच की दूरी आप दो घंटे में तय कर सकते हैं तो आप इसे मात्र कल्‍पना कहेंगे, लेकिन यह पूरी तरह सच है। यह घोषणा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने की है। एनएचएआई का कहना है कि वाहन चालक जल्‍द ही चंडीगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट से तक मात्र 2 घंटे में पहुंच सकेंगे। दोनों शहरों के बीच की दूरी को कम करने के लिए एक स्पेशल रूट तैयार किया गया है। यह रूट 5 एक्सप्रेस वे होकर गुजरता है। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार इस नए रूट से सफर करने पर दोनों शहरों के बीच की दूरी में महज 20 किलोमीटर ही कम होगी, लेकिन सफर का समय आधा रह जाएगा।

संबंधित खबरें

एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, यह रूट दिल्ली एयरपोर्ट से शुरू होगा। चंडीगढ़ आने के लिए वाहन चालकों को एयरपोर्ट से द्वारका एक्सप्रेस-वे और शहरी विस्तार रोड से होते हुए करीब 40 किमी केएमपी एक्सप्रेस वे तक पहुंचना होगा। इसके बाद केएमपी पर लगभग 10 किलोमीटर तक चलने के बाद वाहन चालकों को दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे आना होगा। इस एक्‍सप्रेसवे पर करीब 80 किलोमीटर तक चलने के बाद वाहन चालकों को अंबाला से ट्रांस-हरियाणा एक्सप्रेस वे परशिफ्ट होना होगा। यहां से ये सीधे चंडीगढ़ पहुंच सकेंगे।

संबंधित खबरें

दिल्ली से अमृतसर, कटरा की दूरी भी हो जाएगी कम एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार इस रूट से न सिर्फ दिल्ली से चंडीगढ़ की दूरी कम होगी, बल्कि दिल्ली से अमृतसर और कटरा की दूरी भी घटकर आधी रह जाएगी। अधिकारियों के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट से निकलने वाले यात्रियों को साइन बोर्ड के जरिए इस रूट की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इस रूट से अमृतसर 4 घंटे और दिल्ली से कटरा महज 6 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। अधिकारियों के अनुसार, यह एक्सप्रेसवे से सफर करने पर कम समय लगने का इस पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और शहरों और गांवों से दूरी है। जिसकी वजह से वाहन चालक बगैर ट्रैफिक जाम में फंसे सफर कर सकेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed