होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Nuh: 7 मंजिला होगा नूंह में बनने वाला CHC अस्पताल, इन अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

हरियाणा के नूंह शहर में बनने वाला अस्पताल 6-7 मंजिला होगा। डॉ. सर्वजीत थापर का कहना है कि अस्पताल में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इसका निर्माण कार्य साल 2025 में शुरू होने की गुंजाइश है।

Al Afia General Hospital MandikhedaAl Afia General Hospital MandikhedaAl Afia General Hospital Mandikheda

(फाइल फोटो)

नूंह: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए जल्दी ही दो अलग-अलग, सौ-सौ बेड के अस्पताल बनाने जा रहा है। इन अस्पतालों का निर्माण कार्य वर्ष 2025 के शुरू में ही होने की संभावनाएं हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने अस्पताल निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी है। जिला मुख्यालय नूंह में सीएचसी परिसर में 100 बेड का एक अस्पताल बनाया जाएगा और दूसरा अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में 100 बेड की क्षमता बढ़ाकर 200 बेड की जाएगी।

अस्पताल में मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

नूंह के सिविल सर्जन डॉ. सर्वजीत थापर ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि अस्पताल भवन के निर्माण के लिए प्रशासनिक अनुमति मिल चुकी है। अस्पताल भवन बनने के बाद इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। डॉक्टर व स्टाफ के अलावा अन्य सुविधाएं भी लोगों को बेहतर तरीके से मिल सकेंगी।

उन्होंने आगे कहा कि सीएचसी परिसर (प्रांगण) में न केवल अस्पताल भवन बनेगा, बल्कि डॉक्टरों के लिए सभी सुविधाओं से लैस आवासीय कॉलोनी का निर्माण भी किया जाएगा। नूंह शहर में बनने वाला अस्पताल 6-7 मंजिला होगा और सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

End Of Feed