Chandigarh News: फर्जी इंस्पेक्टर बन मामलों को रफा-दफा करने के नाम पर करता था ठगी, पुलिस ने वर्दी के साथ दबोचा

Chandigarh News: चंडीगढ़ में फर्जी पुलिस इंस्‍पेक्‍टर बनकर लोगों को ठगने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह आरोपी थाने आए लोगों को मामला रफा-दफा करा देने का झांसा देकर ठगता था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं इसका एक साथी फरार है।

चंडीगढ़ में पकड़ा गया ठगी करने वाला फर्जी इंस्‍पेक्‍टर। (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  1. थाने आने वाले लोगों को आरोपी बनाता था ठगी का शिकार
  2. पंजाब पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को लेता था अपने झांसे में
  3. इंस्‍पेक्‍टर की वर्दी और आईकार्ड के साथ गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

Chandigarh News: पुलिस इंस्पेक्टर बता कर थाने आने वाले लोगों के मामले को रफा-दफा करने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया है। इस फर्जी इंस्पेक्टर को डिविजन सात थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं इसका एक साथी फरार बताया जा रहा है। आरोपी की पहचान धूरी लाइन स्थित मोहल्ला मनोहर नगर निवासी सुखमनजीत सिंह के तौर पर हुई है। वहीं इसके फरार साथी का पहचान जगरांव के मोहल्ला लोपे निवासी मक्खन के तौर पर हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर की वर्दी, जाली आई कार्ड और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।

संबंधित खबरें

इस मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एएसआई प्रेम चंद ने बताया कि, डिविजन सात थाना की टीम नाकाबंदी कर जांच कर रही थी, तभी सूचना मिली कि, एक व्‍यक्ति ताजपुर रोड स्थित अमृत धर्मकांटे के पास पंजाब पुलिस का इंस्पेक्टर बनकर लोगों के साथ ठगी की कोशिश कर रहा है। यह आरोपी थाने में पहुंचे लोगों के साथ मुलाकात कर उन्‍हें मामला रफा-दफा करवाने के नाम पर झांसे में लेकर ठगी करता था। पुलिस टीम ने जब सूचना के आधार पर वहां दबिश दी तो सुखमनजीत सिंह पुलिस की वर्दी पहने वहीं मिल गया।

संबंधित खबरें

आरोपी पहले भी फर्जीवाडे़ में जा चुका है जेल

संबंधित खबरें
End Of Feed