Chandigarh News: चुनाव आयोग के निर्देशों पर डिप्टी कमिश्नर सुशील सारवान का हुआ तबादला, जानिए क्या है पूरा मामला
Chandigarh News: चुनाव आयोग के आदेश पर पंचकूला के डिप्टी कमिश्नर सुशील सारवान तबादला किया गया है। लंबे समय से विपक्षी पार्टियां इसकी मांग कर रही थी। बताया जा रहा है कि सुशील सारवान का परिवार राजनैतिक तौर पर बीजेपी से जुड़ा हुआ है।
चुनाव आयोग के निर्देशों पर डिप्टी कमिश्नर सुशील सारवान का हुआ तबादला
Chandigarh News: पंचकूला के डिप्टी कमिश्नर सुशील सारवान का तबादला किया गया है। ये तबादला भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, पंचकूला के डीसी सुशील सारवान की चुनाव आयोग से शिकायत की गई है। इसके साथ ही तीन अधिकारियों की पैनल की मांग की भी गई है। गृह जिले अंबाला में सुशील सारवान की तैनाती को लेकर विपक्षी दल कई सवाल कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आचार संहिता लगने के बाद से चुनाव आयोग की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इससे पहले आईपीएस राजेश दुग्गल को भी चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 से दूर किया है। वह चुनाव से संबंधित किसी कार्य में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। क्योंकि उनकी पत्नी सुनीता दुग्गल सिरसा की सांसद रह चुकी हैं। इस बीच उनका ट्रांसफर गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय में किया गया।
राजनीतिक परिवार से है रिश्ता
बताया जा रहा है कि सुशील सारवान का परिवार राजनीतिक तौर पर बीजेपी से जुड़ा हुआ है। सुशील सारवान की मां पूर्व में अंबाला के मुलाना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की विधायक रही हैं। डिप्टी कमिश्न के पद सुशील सारवान की तैनाती गृह जिले में हुई थी। यही कारण है कि उनकी तैनाती को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार सवाल उठाए गए हैं। इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने उनके तबादले के निर्देश जारी किए हैं।
ट्रांसफर के लिए इसे वजह का बनाया आधार
चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की अपने गृह जिले वाले संसदीय क्षेत्र में तैनाती नहीं की जा सकती। इसे आधार बनाते हुए विपक्ष ने डीसी सुनिल सारवान के तबादले की मांग की। बता दें कि चुनावी प्रक्रिया में रिटर्निंग अफसर की एक अहम भूमिका होती है, क्योंकि ये सीधे तौर पर चुनाव से जुड़ा होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Karhal Upchunav Result 2024 Live: करहल में किसके सिर पर सजेगा ताज? शुरुआती रुझानों में चली 'साइकिल'
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: कम मतदान के बावजूद गाजियाबाद सदर सीट पर कौन उम्मीदवार मचाएगा गदर
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर India vs NDA, किसके सिर सजेगा सफलता का ताज
Khair Upchunav Result 2024 Live: अलीगढ़ की इस सीट पर भाजपा हैट्रिक लगाएगी या लगेगा जोर का झटका
Kedarnath Upchunav Result 2024 Live: केदारनाथ में मतगणना जारी, शुरुआती रुझानों में भाजपा को मिली बढ़त, कांग्रेस के मनोज रावत पिछड़े
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited