Chandigarh: चंडीगढ़ के 57 वाहन पार्किंग फ्री, जानें क्‍यों और कब तक मिलेगी ये सुविधा

Chandigarh: चंडीगढ़ के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। नगर निगम के जोन 2 में आने वाली सभी 57 पार्किंग अब पूरी तरह से फ्री हो चुकी हैं। यहां पर वाहन खड़ा करने पर किसी तरह का शुल्‍क नहीं लिया जाएगा। दरअसल, इन पार्किंग में शुल्‍क वसूली करने वाली कंपनी का कॉन्‍ट्रैक्‍ट पूरा हो चुका है। दोबारा से टेंडर होने की प्रक्रिया में तीन माह का समय लग सकता है।

चंडीगढ़ जोन 1 के पार्किंग हुए फ्री

मुख्य बातें
  • नगर निगम के जोन- 2 के 57 पार्किंग हुए पूरी तरह से फ्री
  • करीब तीन माह तक इन पार्किंग में नहीं लगेगा कोई शुल्‍क
  • 31 मार्च को जोन 1 के पार्किंग का कॉन्‍ट्रैक्‍ट भी हो रहा पूरा

Chandigarh: चंडीगढ़ के लोगों के लिए बहुत बड़ी खबर है। यहां के लोगों को आने वाले कुछ माह तक शहर के 57 पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए किसी भी तरह का शुल्‍क नहीं देना पड़ेगा। दरअसल, जोन-2 पार्किंग कॉन्ट्रैक्ट लेने वाली कंपनी का चंडीगढ़ नगर निगम के साथ हुआ कॉन्‍ट्रैक्‍ट खत्म हो गया है। जिसके बाद इस कंपनी के पास मौजूद, सेक्टर 7,8,9,17, 22 और सुखना लेक समेत शहर के कुल 57 पार्किंग पर अब शुल्‍क की वसूली नहीं होगा। निगम अधिकारियों के अनुसार, इन पार्किंग के लिए अब दोबारा से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें करीब तीन माह का समय लग सकता है। जब तक नगर निगम अगला कांट्रैक्ट नहीं कर लेतेा, तब तक यहां लोग अपने वाहन फ्री में खड़े कर सकते हैं।

बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम अपनी पेड पार्किंग्स में वाहन चालकों से बहुत कम कीमत वसूलता है। यहां पर गाड़ियों के लिए 12 घंटे के हिसाब से 14 रुपये और दो-पहिया वाहनों के 7 रुपये वसूला जाता है। वाहन चालकों को अब यह शुल्‍क भी नहीं देना होगा। वहीं, जोन-1 का कॉन्ट्रैक्ट भी आने वाले 31 मार्च को पूरा होने वाला है। जिसके बाद इस जोन में आने वाली सभी पार्किंग भी कुछ माह तक फ्री रहेंगी। निगम अधिकारियों के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया को जल्‍द से जल्‍द पूरा करने के लिए मौजूदा कांट्रैक्टर को ही आगे का कांट्रैक्ट देने पर विचार किया जा रहा है। अगर इस पर सहमति होती है तो पार्किंग शुल्‍क के रूप में हर माल मिलने वाले लाखों रुपये के नुकसान से बचा जा सकेगा।

इसलिए उलझा हुआ है नगर निगम

End Of Feed