Chandigarh: आयुष्मान योजना से लाभार्थियों को जोड़ने के लिए अनोखी पहल, लाउडस्पीकर बजाकर पंजीकरण के लिए जगाएगा विभाग

Chandigarh Ayushman Yojana: आयुष्मान योजना से लाभार्थियों को जोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल की है। अब आयुष्मान योजना में पंजीकरण के लिए लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट कराया जाएगा। साथ ही घर-घर जाकर लोगों का पंजीकरण भी कराया जाएगा। योजना से 52 हजार परिवार को जोड़ने का लक्ष्य है।

Chandigarh Ayushman Yojana

लाभार्थियों को आयुष्मान योजना से जोड़ने के लिए लाउडस्पीकर का सहारा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • लाउडस्पीकर से लाभार्थियों को जगाएगा स्वास्थ्य विभाग
  • आयुष्मान योजना से जोड़ने के लिए लाउडस्पीकर से होगा एनाउंसमेंट
  • 52 हजार परिवार को योजना से जोड़ना है मकसद

Ayushman Yojana: चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान योजना से लाभार्थियों को जोड़ने के लिए लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट कर उन्हें बुलाएगा। तय समय में सभी चिह्नित लाभार्थियों को योजना से न जोड़ पाना इसकी वजह है। इसके लिए विभाग खाद्य विभाग के साथ मिलकर घर-घर जाकर लोगों का पंजीकरण करने की भी तैयारी में है। अभियान के मुताबिक, अब तक शहर में 52 हजार परिवार को योजना से जोड़ना था। 10 नवंबर को शुरू किए गए पंजीकरण क्रम को 29 नवंबर 2022 तक पूरा करना था। लेकिन अभी तक आधे से भी कम लाभार्थियों का पंजीकरण हो पाया है।

स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि ठंड की वजह से लोग पंजीकरण कराने नहीं पहुंचे हैं। इसलिए अब उनके इलाकों में जाकर उन्हें जल्द से जल्द खुद को पंजीकृत कराने का संदेश दिया जाएगा।

अभी तक 21 हजार परिवार ही जुड़ेआपको बता दें कि जनता की सहूलियत के लिए 10 नवंबर 2022 से 13 वेलनेस सेंटरों पर आयुष्मान योजना के लिए पंजीकरण किया जा रहा है। लेकिन वहां भी परिणाम निराशाजनक ही रहे हैं। योजना के तहत अब तक नए 52 हजार परिवारों का पंजीकरण हो जाना था। लेकिन अभी तक महज 21 हजार परिवार ही जोड़े जा सके हैं। जानकारी के अनुसार योजना में पंजीकृत होने के बाद प्लास्टिक कार्ड मिले बिना भी लाभार्थी अस्पताल में पंजीकरण नंबर दिखाकर सुविधा का फायदा ले सकता है। बता दें कि योजना के तहत प्रत्येक पंजीकृत परिवार प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज प्राप्त कर सकता है।

13 हेल्थ सेंटर पर भी योजना के लिए पंजीकरणस्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुमन सिंह का कहना है कि आयुष्मान योजना के तहत नए लाभार्थियों को जोड़ने के लिए अभियान चल रहा है। 13 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर भी इसके लिए पंजीकरण किए जा रहे हैं। इसलिए जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करा लें। अभ्यर्थी धनास मिल्क कॉलोनी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सेक्टर-45 स्थित सिविल अस्पताल, मौलीजागरां स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, रामदरबार स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, डड्डूमाजरा स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सेक्टर-26 स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मलोया स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मनीमाजरा स्थित सिविल अस्पताल, सेक्टर-52 स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सेक्टर-56 स्थित सिविल डिस्पेंसरी व कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-38 स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सेक्टर-25 स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और हल्लोमाजरा स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पंजीकरण करा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited