पहले आई धमकी भरी कॉल...फिर घर पर फेंका पेट्रोल बम; शिवसेना नेता हरकीरत खुराना को आया डरावना मैसेज

पंजाब के लुधियाना में शिवसेना नेता के घर पर पेट्रोल बम फेंके जाने का वीडियो सामने आया है। बाइक सवार 3 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। हमले से पहले कई धमकी भरे कॉल आए थे।

Petrol bomb thrown in Ludhiana

शिवसेना नेता के घर फेंका गया पेट्रोल बम

लुधियाना: शहर के मॉडल टाउन इलाके में शिवसेना नेता हरकीरत खुराना के घर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया। इस हमले का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी हैं। मामला लुधियाना के पाश इलाके मॉडल टाउन इलाके का है। इससे पहले भी एक और शिवसेना नेता योगेश बख्शी के घर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया था।

तीन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

वीडियो में तीन बदमाश वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। पहले तीनों एक बाइक पर सवार होकर खुराना के घर बाहर खड़े होते हैं और फिर इधर-उधर मुआयना कर एक बाइक से उतरता है। इसके बाद वह घर की ओर पेट्रोल बम जलाकर फेंकता है। वारदात को अंजाम देने के बाद तीन बाइस से भाग निकलते हैं।

पीड़ित हरकीरत सिंह ने बताया कि उन्हें कई दिनों से अज्ञात विदेशी नंबरों से धमकी भरी कॉल आ रही थी। बीती रात भी इस धमाके से पहले थ्रेट कॉल आई थी। हमले के बाद उन्हें एक अंजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि 'अब लग गया'। हालांकि, पुलिस सूचना पाते ही मौके पर पहुंची। फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited