पंचकूला में शर्मनाक घटना, बाथरूम में मोबाइल छिपाकर लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले धरे गए
पंचकूला में एक शर्मनाक घटना हुई है। यहां एक प्रिंटिंग प्रेस के टॉयलेट में कैमरा छिपाकर रखा गया था, जिसमें इस वॉशरूम का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो शूट किए जा रहे थे। लड़कियों ने दो में से एक आरोपी की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
पंचकूला में लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले की पिटाई
हरियाणा के पंचकूला से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पंचकूला के पिंजौर में एक प्रिंटिंग प्रेस के टॉयलेट में मोबाइल फोन रखकर लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो बनाई जाती थी। आरोपी टॉयलेट सीट के सामने टॉयलेट क्लीनर की बोतल में मोबाइल छिपाकर रखते थे और लड़कियों की वीडियो बनाते थे। दो अधेड़ उम्र के व्यक्तियों पर ऐसा कुकृत्य करने का आरोप है। इस तरह से छिपकर लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले एक आरोपी की पीड़ित लड़कियों ने जमकर पिटाई भी कर दी।
पीड़ित लड़कियों द्वारा आरोपी की पिटाई का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। स्थानीय पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पिंजौर पुलिस ने पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर धारा 61, 71, 351(2), 354-सी, 120बी और 506 के तहत दो के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी टॉयलेट सीट के सामने हार्पिक की बोतल में मोबाइल कैमरा रखकर टॉयलेट आने-जाने वाली लड़कियों के वीडियो बनाते थे।
ये है पूरी घटना पुलिस के मुताबिक 25 साल की एक युवती ने उन्हें शिकायत दी कि वह अपनी चार लड़कियों के साथ एक वकील के दफ्तर में काम करती है। ऑफिस के मालिक ने उन सबी को ऑफिस के सामने प्रिंटिंग प्रेस के टॉयलेट का इस्तेमाल करने को कहा था। पीड़ित युवती जब अपनी दोस्त के साथ टॉयलेट गई तो उन्होंने टॉयलेट सीट के सामने हार्पिक की बोतल रखी देखी। बोतल में छेद हो रखा था, तो शक होने पर उन्होंने बोतल उठाकर चेक किया। बोतल के अंदर उन्हें एक मोबाइल रखा मिला, जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी।
ये भी पढ़ें - बिहार के चार शहरों में चलेगी मेट्रो? केंद्र सरकार की इस कंपनी को मिला सर्वे का काम
बॉस ने डिलीट कर दी वीडियोपीड़ित लड़कियां मोबाइल लेकर अपने बॉस के पास पहुंची। बॉस ने भी पुलिस में शिकायत देने की बजाए, उन्हें ही डांटा और मोबाइल में रिकॉर्ड वीडियो डिलीट कर दिए। यही नहीं पीड़ित युवती ने टॉयलेट में रखे हार्पिक की बोतल की जो फोटो उन्होंने ली थी, उसे भी डिलीट कर दिया।
लड़कियों का आरोपलड़कियों का आरोप है कि ऑफिस संचालक ने पीड़िता को धमकाते हुए किसी से भी इस घटना का जिक्र न करने की बात कही। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन पूरे गांव के लोगों के साथ पिंजौर पुलिस थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस को दी।
आरोपियों की कोर्ट में पेशीपुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करके दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वह मोबाइल भी पुलिस ने रिकवर कर लिया, जिसमें वीडियो बनाए जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में
पुलिस ने दोनों आरोपियों से वह मोबाइल भी ले लिया जिससे वीडियो बनाई जा रही थी। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
Noida: दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक आरोपी पर 80 और दूसरे पर 60 मुकदमे दर्ज
Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का सितम, इन जिलों में जीरो डिग्री के करीब तापमान, 5 दिनों तक जारी रहेगी शीतलहर
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
लोन चुकाने में देरी की बड़ी सजा...रिकवरी एजेंट ने पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर की वायरल, परेशान पति ने दी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited