Chandigarh Police: शराबी का तांडव, पुलिस एएसआई और होमगार्ड को जमकर पीटा, बुलानी पड़ी फोर्स

Chandigarh Police: चंडीगढ़ में झगड़े की जानकारी मिलने पर जांच करने पहुंची पुलिस खुद हमले का शिकार हो गई। एक शराबी ने पीसीआर में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। जिसके बाद पहुंची थाना पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों को बचाने के साथ आरोपी को काबू किया।

चंडीगढ़ में पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ा शराबी। (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  1. मारपीट की जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मी गए थे जांच करने
  2. पुलिसकर्मियों के पहुंचते ही आरोपी ने ईंट-पत्‍थर से बोला हमला
  3. इंडस्ट्रियल थाना पुलिस ने आरोपी को काबू कर किया गिरफ्तार

Chandigarh Police: चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में एक शराबी ने नशे में धुत होकर ऐसा ताडंव किया कि, उसे काबू करने आए दो पुलिसकर्मियों को अपने बचाव में ही पुलिस बुलानी पड़ गई। शराबी ने पकड़ने की कोशिश कर रहे एएसआई और होमगार्ड पर हमला बोल दिया। आरोपी ने पुलिसकर्मियों को लात-घूसों से मारने के साथ उन पर ईंट-पत्‍थर भी फें‍के, जिसके कारण इन पुलिस कर्मियों को थोड़ी देर बाद खुद की सुरक्षा के लिए ही पुलिस बुलानी पड़ी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची इंडस्ट्रियल थाना पुलिस द्वारा आरोपी को काबू कर लिया गया।

संबंधित खबरें

चंडीगढ़ पुलिस को इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित एक होटल के बाहर लड़ाई- झगड़े की जानकारी मिली थी। जिसके बाद एक पीसीआर को घटनास्‍थल पर भेजा गया। इस पीसीआर में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गुलजार लाल और एक हामगार्ड तैनात थे। आरोपी शराबी ने इन पुलिसकर्मियों के पहुंचते ही इन पर हमला कर दिया। इस मारपीट में दोनों पुलिसकर्मियों को चोटे आई। थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और पुलिस जवानों को चोटिल करने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित खबरें

थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाया

संबंधित खबरें
End Of Feed