पंजाब बंद: किसानों का उग्र प्रदर्शन, सड़कों-रेलवे ट्रैक पर किसानों का पहरा; पटियाला-चंडीगढ़ हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें

पंजाब बंद के आह्वान के बाद प्रदर्शनकारी किसान सड़कों पर उतर आए हैं। पटियाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों की मौजूदगी से वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित है। किसानों ने शाम 4 बजे रेल रोको अभियान के तहत ट्रैक जाम करेंगे, जिसके चलते पहले ही 150 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं।

किसानों का प्रदर्शन

चंडीगढ़: अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के पंजाब बंद के आह्वान के मद्देनजर राज्य में कई स्थानों पर प्रदर्शनकारी किसानों ने सड़कें अवरुद्ध कर दीं, जिससे यातायात बाधित हो गया। केंद्र द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों की मांगें नहीं माने जाने पर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने पिछले सप्ताह बंद का आह्वान किया था। इसके तहत सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। धारेरी जट्टन टोल प्लाजा में किसानों के धरने से पटियाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। उधर, रेल रोको अभियान के चलते रेलवे ने 150 ट्रेने रद्द कर दी हैं।

इन चीजों की रहेगी छूट

अमृतसर के गोल्डन गेट पर किसान एकत्र होने लगे, जबकि बठिंडा के रामपुरा फूल में उन्होंने सड़कें अवरुद्ध कर दीं। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने रविवार को कहा कि सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। हालांकि, आपातकालीन सेवाओं का संचालन जारी रहेगा। विमान में यात्रा के लिए हवाई अड्डे जा रहे लोग, नौकरी के लिए ‘इंटरव्यू’ देने जाने वाले या फिर शादी में शामिल होने जा रहे लोगों को बंद के आह्वान के बीच छूट रहेगी।

यहां पर सड़कें बंद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोहाली, पटियाला, लुधियाना, मोगा, फिरोजपुर, बठिंडा, होशियारपुर, जालंधर और अन्य स्थानों से दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। बंद का असर ग्रामीण इलाकों में ज्यादा दिख रहा है, जहां किसानों ने अपने संगठन के झंडे लेकर लगभग सभी सड़कें बंद कर दीं। वहीं, पंजाब बंद के दौरान किसानों की ओर से अमृतसर के कठू नंगल टोल प्लाजा को भी बंद कर दिया गया है। किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

End Of Feed