Punjab Budget: 'सेहतमंद पंजाब' के लिए बनेगा सेहत कार्ड, 778 करोड़ का बजट आवंटित

पंजाब सरकार ने आज, यानी बुधवार 26 मार्च को विधानसभा में सत्र 2025-26 का बजट पेश किया। वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट पेश करते हुए मान सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं और बजट के बारे में बताया।

punjab budget 2025 health card

punjab budget 2025 health card

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा आज, यानी बुधवार को सदन में बजट पेश करते हुए स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं और बजट पर बोला। साल 2025-26 के लिए पंजाब का कुल बजट 2,36,080 करोड़ रुपये का है। चीमा ने स्वास्थ के बजट पर बोलते हुए पिछली सरकारों को दोष दिया और उनपर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में कोई काम न करने के आरोप भी लगाए।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब के हेल्थ सेक्टर पर बात करते हुए कहा कि पहले 'बीमार पंजाब' था, कांग्रेस और बीजेपी-अकाली की सरकारों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कोई काम नहीं हुआ, अस्पताल खस्ता हालत में रहते थे और डॉक्टरों की कमी थी। अब मान सरकार 'सेहतमंद पंजाब' बना रही है।

मान सरकार ने इस बजट में स्थ्य बीमा योजना को बड़ा और प्रभावी बनाने और पंजाब के सभी 65 लाख परिवारों को इसमें कवर करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। परिवारों के बीमा कवर को बढ़ाकर 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये किया गया है।

वित्त मंत्री ने ये भी जानकारी दी कि पंजाब में 'मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना' के तहत ‘सेहत कार्ड’ बनाये जाएंगे, इस पहल के लिए ₹778 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।

बजट में आम आदमी क्लीनिकों के लिए ₹268 करोड़ आवंटित किए गए हैं। चीमा ने बताया कि पिछले तीन साल में 881 आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए गए हैं, जिनमें रोजाना 70,000 से अधिक मरीज आते हैं। इन क्लिनिकों से अबतक 3 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिल चुका है।

फरिश्ते योजना, जिसके तहत सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों को निजी अस्पतालों में इलाज मिलता है, उसके अंतर्गत दुर्घटना पीड़ितों के उपचार और वित्तीय सहायता हेतु ₹10 करोड़ आवंटित किए गए हैं।

इसके अलावा वित्तमंत्री चीमा ने कहा कि AAP सरकार के ‘रंगला पंजाब’ विजन के तहत 2022 में जनता ने ऐतिहासिक समर्थन दिया। अब हर जिले में ‘रंगला पंजाब विकास योजना’ शुरू होगी, जो स्थानीय विकास की जरूरतों को पूरा करेगी। यह फंड जिला उपायुक्तों की तरफ से MLAs, समुदायों और नागरिकों की सिफारिशों पर खर्च किया जाएगा, जो सड़क, पुल, स्ट्रीटलाइट्स, क्लीनिक, अस्पताल, स्कूल, पानी, स्वच्छता सहित सभी क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देगा

इसके लिए बजट में कुल ₹585 करोड़ (प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए ₹5 करोड़) आवंटित किए गए हैं, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited