Punjab Budget: बोले वित्त मंत्री- मान सरकार ने 3 साल में राज्य को 'बत्ती गुल पंजाब से, बत्ती Full पंजाब' बनाया; गांवों में लगाएंगे स्ट्रीट लाइट्स

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आज यानी बुधवार 26 मार्च को अपना साल 2025-26 का बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि कैसे सिर्फ तीन साल में ही AAP सरकार ने पंजाब को बत्ती गुल पंजाब से बत्ती फुल पंजाब बना दिया है।

Harpal Singh Cheema

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा

चंडीगढ़ : पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आज अपना बजट पेश किया। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने चंडीगढ़ स्थित विधानसभा में साल 2025-26 का 2 लाख, 36 हजार, 80 करोड़ का बजट सामने रखा। इस दौरान उन्होंने बताया कि मान सरकार के दौरान पंजाब देश में प्रति व्यक्ति आय के मामले में 15वें नंबर पर पहुंच गया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि पंजाब में टैक्स रेवेन्यू में 14 फीसद की वृद्धि हुई है और इस साल GSDP 9 फीसद बढ़कर 8.09 लाख करोड़ पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि 2025-26 में इसमें 10 फीसद बढ़ोतरी का अनुमान है। उन्होंने बताया कि कैसे मान सरकार के दौरान पंजाब में बिजली सेक्टर पर काम हुआ है।

पिछली सरकारों पर जोरदार हमला

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब के लोग अब तक भूले नहीं हैं कि कैसे कांग्रेस और भाजपा-अकाली सरकारों में लंबे-लंबे पावर कट होते थे। कैसे लोगों को इन पावर कट्स से गुजरना पड़ता था। किसानों को खेतों में पानी देने के लिए रात-रातभर जागना पड़ता था। उन्होंने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेसी र भाजपा-अकाली सरकारों ने कभी भी पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने पर ध्यान ही नहीं दिया। उन्होंने कहा, पिछली सरकारों ने पंजाब को बत्ती गुल पंजाब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

बत्ती फुल पंजाब बनाया

हरपाल सिंह चीमा ने सदन में दावा किया कि मान सरकार पावर सेक्टर में बड़ी क्रांति लेकर आई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में राज्य को बत्ती गुल पंजाब से बत्ती फुल पंजाब बना दिया है।

ये भी पढ़ें - नोएडा में दिल्ली जैसा ऑफर, एक के साथ एक बोतल फ्री; शराब की दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें

300 यूनिट बिजली मुफ्त

वित्त मंत्री ने जानकारी दी कि पंजाब में 90 फीसद परिवारों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है। इससे उनका आर्थिक बोझ कम हुआ है। उन्होंने साल 2025-26 के लिए 7 हजार 614 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव रखा है, जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री इलेक्ट्रिसिटी मिलेगी।

गांवों में ढाई लाख लाइट्स लगाएंगे

हरपाल सिंह चीमा ने पिछली सरकारों की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि आजादी के 78 वर्षों बाद भी कई गांवों में स्ट्रीट लाइट्स नहीं थीं। उन्होंने कहा, अब 'मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना' के तहत गांवों में 2.5 लाख लाइट्स लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि पीएसपीसीएल पिछले साल के ग्रेड बी से ग्रेड ए में अपग्रेड हुआ है और अब यह सातवें स्थान पर है।

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषम में कहा कि मान सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर पंजाब को आर्थिक रूप पर मजबूत पंजाब बनाने का काम किया है।

परिवारवाद पर तीखे बोल

वित्त मंत्री ने कहा कि पहले परिवारवाद वाला पंजाब था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, हर बिजनेस में अपना हिस्सा मांगने वाला एक परिवार था, जो ढाबे वालों तक को नहीं छोड़ता था। उन्होंने कहा कि इन लोगों की लूट की वजह से बड़े निवेशकों ने पंजाब से मुंह मोड़ना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा, अब पंजाब में निवेश में तेजी से वृद्धि हो रही है।

ये भी पढ़ें - टिकट खरीदकर सफर करने पर मिलेगा 10 हजार रुपये का इनाम; आज से कोई बिना टिकट रेल यात्रा नहीं करेगा

निवेशकों का भरोसा बढ़ा

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि राज्य में AAP सरकार आने के बाद निवेशकों का पंजाब में भरोसा बढ़ा है। पिछले तीन सालों में कुल 96 हजार, 836 करोड़ का निवेश राज्य में आ चुका है। उन्होंने जानकारी दी कि औद्योगिक क्षेत्र अब राज्य की अर्थव्यवस्था में 27 फीसद का योगदान देता है।

हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि जिला-वार बैठकें आयोजित करके नई औद्योगिक नीति तैयार की गई है, जिसने टाटा स्टील और संथान ग्रुप जैसे बड़े निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए आकर्षित किया है। बजट में उद्योग को 250 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन से वित्तीय सहायता दी गई है। उन्होंने कहा कि पहले की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ 53 करोड़ रुपये दिए थे।

अमृतसर में यूनिटी मॉल

वित्त मंत्री ने बताया कि अमृतसर में 'यूनिटी मॉल' और MSMEs को बढ़ावा देने के लिए 120 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। इसके साथ ही Ludhiana में ऑटो पार्ट्स एवं हैंड टूल्स टेक्नोलॉजी के लिए 10 करोड़ रुपये का अपग्रेड किया गया। कुल मिलाकर साल 2025-26 के लिए औद्योगिक क्षेत्र के लिए 3 हजार, 426 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited