Punjab : 15 मिनट में घर पहुंचेंगी 58 नई एंबुलेंस, अत्याधुनिक टेक्निक से तुरंत मिलेगा इलाज!

पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने 58 नयी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र को और अधिक मजबूत किया है। दावा है ये एंबुलेंस शहरी क्षेत्र में 15 और ग्रामीण क्षेत्रों में महज 20 मिनट में पीड़ित के दरवाजे पहुंचेंगी।

Photo : ANI

पंजाब को मिलीं 58 एंबुलेंस

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को नवीनतम चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित 58 नयी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई। मान ने बताया कि राज्य में एंबुलेंस की संख्या 325 तक पहुंच गई है। उन्होंने दावा कि ये एंबुलेंस शहरी क्षेत्रों में 15 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट के भीतर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘जीपीएस’ से सुसज्जित ये एंबुलेंस सड़क सुरक्षा बल के साथ मिलकर काम करेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि आपातकालीन स्थिति में लोगों को समय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर उनकी जान बचाई जाए।

उन्होंने कहा कि 58 एंबुलेंस 14 करोड़ रुपये में खरीदी गई हैं और ये जीवन रक्षक दवाओं और अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं। उन्होंने ने बताया कि इस वर्ष एंबुलेंस के माध्यम से एक लाख से अधिक मरीजों को सुरक्षित रूप से अस्पतालों पहुंचाया गया जिनमें इसमें 10,737 हृदय रोगी, 28,540 गर्भवती महिलाएं और अन्य शामिल हैं।
End Of Feed
अगली खबर