क्या था 2015 का ड्रग मामला, जिसमें हुई कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी
2015 एनडीपीएस एक्ट मामले में हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने खैरा को राहत दी थी, लेकिन साथ ही कहा था कि पुलिस चाहे तो इस मामले की आगे भी जांच कर सकती है।
सुखपाल खैरा
Sukhpal Khaira Arrested- पंजाब कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा को आज पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चंडीगढ़ में सुखपाल खैरा के घर सुबह-सुबह पंजाब पुलिस ने दबिश दी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। खैरा की गिरफ्तारी 2015 के एनडीपीएस (NDPS) मामले में हुई है। सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ ड्रग्स मामले को लेकर हम सबूत मिले थे जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
13 अप्रैल 2023 को एसआईटी का गठन
2015 एनडीपीएस एक्ट मामले में हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने खैरा को राहत दी थी, लेकिन साथ ही कहा था कि पुलिस चाहे तो इस मामले की आगे भी जांच कर सकती है। फाजिल्का ड्रग्स तस्करी मामले में सेशन जज के आदेश पर 13 अप्रैल 2023 को एक एसआईटी (SIT) का गठन हुआ था। पंजाब पुलिस के डीआईजी स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन हुआ था। एसआईटी जांच में सुखपाल खैरा की ड्रग तस्करी में शामिल पाए गए। इसी आधार पर पंजाब पुलिस ने सुखपाल खैरा को गिरफ्तार किया है। इस मामले में बाकी जो ड्रग्स तस्कर थे उन्हें 10 साल की सजा हो चुकी है। सुखपाल खैरा अब तक राजनीतिक संरक्षण से इस मामले में खुद को बचा रहे थे।
क्या था 2015 का ड्रग मामला
जलालाबाद पुलिस ने साल 2015 में मार्केट कमेटी ढिलवां के पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 किलो हेरोइन, 24 सोने के बिस्कुट, एक देसी .315-बोर पिस्तौल, दो पाकिस्तानी सिम कार्ड बरामद किए थे। इस मामले में गुरदेव सिंह के साथ कथित संबंधों के कारण खैरा भी आरोपों में घिर गए और कानूनी लड़ाई के बाद आज उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया। इस मामले में खैरा के साथ-साथ उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) जोगा सिंह, निजी सहायक मनीष, NRI यूके निवासी चरणजीत कौर और बाजवा कलां गांव (जालंधर) के मेजर सिंह बाजवा का नाम भी मामले में सामने आया था।
ईडी के भी शिकंजे में आए खैरा
सुखपाल सिंह खैरा पर इससे पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। ईडी ने आरोप लगाया था कि खैरा ने ड्रग मामले के दोषियों और फर्जी पासपोर्ट रैकेट के सहयोगी हैं। इस पर पंजाब हरियाणा में याचिका दाखिल करते हुए खैरा ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। इस मामले के लंबित रहने के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज कर लिया गया था। हाईकोर्ट ने जनवरी 2022 में खैरा को सशर्त जमानत दी थी। इसके बाद एनडीपीएस मामले में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024 Live: बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के नतीजे आज; 9 बजे से आएंगे रुझान
Karhal Upchunav Result 2024 Live: करहल में चलेगी 'साइकिल' या खिलेगा 'कमल'; थोड़ी देर में सामने आएंगे रुझान
Sishamau Upchunav Result 2024 Live: सपा के गढ़ सीसामऊ को क्या झटक पाएगी भाजपा ? थोड़ी देर में आएंगे रुझान
Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में पारा लुढ़का, दो दिनों में हल्की बारिश का अलर्ट; जानें आज का मौसम
Majhawan Upchunav Result 2024 Live: पिता की हार का बदला लेंगी ज्योति बिंद या फिर सुचिस्मिता मौर्य मारेंगी मोर्चा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited