Punjab: बठिंडा में चकबंदी को लेकर पुलिस से भिड़े किसान, पुलिस उपाधीक्षक घायल

पंजाब के बठिंडा में किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है। इस झड़प में बठिंडा डीएसपी घायल हो गए हैं। उनके हाथ की हड्डी टूट गई है।

घायल डीएसपी डीएसपी राहुल भारद्वाज

पंजाब में बठिंडा जिले के एक गांव में सोमवार को कृषि भूमि के सीमांकन और चकबंदी को लेकर किसानों के एक समूह की सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई झड़प में एक पुलिस उपाधीक्षक के हाथ की हड्डी टूट गई और उनका अंगरक्षक घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कैसे हुई झड़प

भारती किसान यूनियन (एकता उगराहां) के बैनर तले किसान कृषि भूमि के सीमांकन की प्रक्रिया की जानकारी होने पर रामपुरा के जिओंद गांव पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की। इस प्रक्रिया के लिए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किये गए थे। इस बीच प्रदर्शनकारी किसानों की पुलिस के साथ झड़प हो गई और पुलिस उपाधीक्षक राहुल भारद्वाज की हाथ की हड्डी टूट गई।

End Of Feed