पंजाब में सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे किसान, रेलवे ट्रैक किया जाम

पंजाब में बीते महीने बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसल को काफी नुकसान हुआ है। रविवार को सरकार से मुआवजे की मांग करते हुए किसान सड़क पर उतर आए और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया।

Punjab, Punjab News

पंजाब मेंं किसानों ने रेलवे ट्रैक किया जाम

Punjab News: भारी बारिश के कारण खेती का नुकसान झेल रहे किसान रविवार को सड़क पर उतर आए। केंद्र व पंजाब सरकार के खिलाफ गुस्साए किसानों ने गुरदासपुर के बटाला में प्रदर्शन किया और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के बैनर तले किसानों ने इस दौरान दोनों सरकारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

किसानों की मांग है कि उन्हें फसल में हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए। इस दौरान किसानों ने केंद्र व भगवंत मान सरकार पर उनकी अनदेखी किए जाने का भी आरोप लगाया।

प्रति एकड़ 50 हजार रुपये का मुआवजा मांग रहे किसानकिसान मजदूर संघर्ष समिति के सरबन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, बारिश के कारण हमारी सारी खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई है। मुख्यमंत्री मान ने खेती में हुए नुकसान की जांच के लिए अधिकारियों द्वारा जमीनी निरीक्षण का वादा किया था, लेकिन अभी तक निरीक्षण करने कोई नहीं आया है। उन्होंने कहा, हमारी मांग है कि हमें प्रति एकड़ 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाए और हमारे कर्ज पर छह महीने का ब्याज माफ किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी हम नहीं हटेंगे।

सीएम मान ने किया मुआवजे का वादापंजाब में बीते दिनों तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसल को काफी नुकसान पहुंचा था, जिसके चलते सीएम भगवंत मान ने किसानों को मुआवजा देने का वादा किया। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि विधायकों को गांव-गांव जाकर किसानों से बातचीत करने और अधिकारियों को जमीनी निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा था कि बारिश से खराब हुई फसल का मुआवजा किसानों को बैसाखी से पहले दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि आपदा की इस स्थिति में पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार किसानों के साथ खड़ी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited