Chandigarh: पंजाब सरकार की बड़ी पहल, सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर इनाम का ऐलान

Chandigarh: सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्‍पताल पहुंचाने वाले लोगों को अब पंजाब सरकार दो हजार रुपये का इनाम देगी। इसके अलावा सड़क हादसे में घायल लोगों के इलाज पर आने वाले खर्च को भी राज्य सरकार वहन करेगी। यह दोनों घोषणाएं सीएम भगवंत मान ने की है। इसके अलावा राज्‍य के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज भी खोले जाएंगे।

पंजाब सीएम भगवंत मान

Chandigarh: सड़क हादसे में घायल लोगों की जान बचाने के लिए पंजाब सरकार ने बड़ी घोषणा की है। सड़क हादसे में घायल लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को पंजाब सरकार दो हजार रुपये का इनाम देगी। साथ ही सड़क हादसे के शिकार लोगों के इलाज पर आने वाले खर्च को भी राज्य सरकार वहन करेगी। इन दोनों योजनाओं का एलान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक समारोह में किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, सभी लोग अपने वाहनों में मेडिकल सहायता किट जरूर रखें। जिससे किसी हादसे के समय लोगों को मेडिकल सुविधा देकर जान बचाई जा सके।

संबंधित खबरें

इस दौरान सीएम ने इनाम की घोषणा करते हुए कहा कि, किसी दुर्घटना के दौरान गंभीर चोट लगने पर शुरू का 40 मिनट सबसे अहम होता है। इसे गोल्डन टाइम भी कहा जाता है। यह समय लोगों की जान बचाने के लिए सबसे कीमती होता है। अगर इस दौरान घायल व्‍यक्ति अस्‍पताल पहुंच जाए और उसे मेडिकल मदद मिलने लगे तो उसकी जान बच सकती है। सीएम ने कहा कि, अक्‍सर लोग सड़क हादसे में घायल लोगों की मदद करने की जगह दूरी बना लेते हैं। लोगों को प्रोत्‍साहित करने के लिए मदद करने वाले लोगों को दो हजार रुपये इनाम देने का फैसला किया गया है। इसके अलावा घायल लोगों के इलाज पर होने वाला पूरा खर्चा भी राज्‍य सरकार वहन करेगी।

संबंधित खबरें

पांच साल में 16 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणाइस कार्यक्रम में सीएम भगवंत मान ने घोषणा करते कहा कि राज्‍य में मेडिकल शिक्षा और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आगामी पांच साल के अंदर 16 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। ये मेडिकल कॉलेज उन सभी जिलों में खोले जाएंगे, जहां पर अभी मेडिकल कॉलेज नहीं है। जिसके बाद पंजाब में मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या बढ़कर 25 हो जाएगी। इसके अलावा हाईवे के आस भी मेडिकल सुविधाओं का विकास किया जाएगा। जिससे सड़क हादसे में घायल लोगों को जल्‍द से जल्‍द स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा मिल सके। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्‍य में आम आदमी क्लीनिक की संख्‍या बढ़ाने की भी घोषणा की। सीएम ने कहा कि बीते साल 15 अगस्त को शुरू हुए इन क्‍लीनिक में अब तक 10 लाख से ज्‍यादा मरीज अपना इलाज करा चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed