Chandigarh News: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के पास तीन व्यापारियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, तीनों की हालत गंभीर
Punjab And Haryana Border Firing: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर बदमाशों ने तीन व्यापारियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस गोलीबारी में तीनों व्यापरियों की हालत गंभीर है। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश लूट की वरदात को अंजाम देने आए थे।
Chandigarh News: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के पास तीन व्यापारियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, तीनों की हालत गंभीर (तस्वीर: Pixabay)
Punjab And Haryana Border: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर ताबड़तोड़ गोली चलने से आसपास के पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पंचकूला-जीरकपुर में 15 से 20 युवकों ने मिलकर 3 कबाड़ी व्यापारियों को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि सभी बदमाश तीनों व्यापारियों से लूट की वरदात को अंजाम देने आए थे। इस गोलीबारी में तीनों व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल व्यापारी की पहचान अजय कुमार, संतोष कुमार और छोटू के रूप में हुई हैं।
13 लाख रुपए लूटने आए थे बदमाश
दरअसल, पंचकूला-जीरकपुर यानी पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर ताबड़तोड़ गोलियां चल गई। बताया जा रहा है कि पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर हरमिलाप नगर की मार्किट के पास करीब 15 से 20 युवक मिलकर कबाड़ का काम करने वाले तीन व्यापारियों से करीब 13 लाख रुपए की लूट को अंजाम देने आए थे। बदमाशों ने तीनों व्यापारियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस गोलीबारी में तीनों व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि अजय कुमार के हाथ में गोली लगी, जबकि संतोष कुमार के सिर में गोली लगी। वहीं, छोटू के पेट में चाकू घोंप दिया।
तीनों की हालत गंभीर
हालांकि घायल होने के बावजूद व्यापारियों ने अपना पैसे वाला बैग नही छोड़ा। लूट में नाकामयाब होने बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। सभी घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। संतोष के सिर में गोली लगने की वजह से उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। हालांकि पीजिआई में आग लगने के बाद उसे चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। वहीं, बाद में घायल अजय कुमार और छोटू को भी चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
UP Weather: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, कोल्ड डे और कोहरे के बीच बारिश की संभावना; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
श्रीनगर में परिवार के पांच लोगों की दम घुटने से मौत, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी छत्तीसगढ़ पहुंचे, बोले- आई लव चाय, छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव महसूस किया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited