Punjab-Haryana Weather: हरियाणा-पंजाब में झमाझम बारिश का उमस पर अटैक, राहत की बूंदों ने दी चैन; जानें कैसा रहेगा मौसम

Punjab-Haryana Weather: पंजाब और हरियाणा में बारिश ने गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत दी है। बारिश की बूंदें धरती पर पहुंचने पर अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है। आइये जानते हैं आगे कैसा मौसम रहने वाला है?

हरियाणा-पंजाब का मौसम

Punjab-Haryana Weather: उत्तर भारत के कई राज्यों में मॉनसून के एक्टिव होने के बावजूद बारिश का टोटा है। राजधानी दिल्ली और यूपी समेत हरियाणा और पंजाब बारिश के इंतजार में आंखे बिछाए बैठे हैं। बारिश की बेरुखी के चलते गर्मी और उमस से जीना हराम कर रखा है। आईएमडी के रोजाना बारिश के अलर्ट पर मौसम पानी फेर रहा था, लेकिन, गुरुवार को हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, जिससे उमस भरे मौसम से राहत मिली। आईएमडी ने आज के लिए पंजाब के 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

पंजाब में गर्मी (Punjab Heat)

आईएमडी के मुताबिक, पंजाब में औसत अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। सभी जिलों का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा है। सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत तापमान से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

End Of Feed