Punjab News : तरनतारन के गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में पड़ा मिला बम, चश्‍मदीद स्‍ट्रीट वेंडर ने बताया पूरा किस्‍सा

Punjab News : पंजाब के तरनतारन में स्थित गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में बम पड़ा हुआ मिला। श्री गुरु अर्जुन देव जी सराय के सामने पार्किंग की खुदाई करते वक्‍त जब ये बम वहां काम कर रहे लोगों को दिखा तो वे काफी घबरा गए।

मामले की जानकारी देते तरन तारन ASI करनैल सिंह।

Punjab News : आज पंजाब से एक हैरान कर देने और डरा देने वाली खबर सामने आई। दरअसल, पंजाब के तरनतारन में स्थित गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में बम पड़ा हुआ मिला। श्री गुरु अर्जुन देव जी सराय के सामने पार्किंग की खुदाई करते वक्‍त जब ये बम वहां काम कर रहे लोगों को दिखा तो वे काफी घबरा गए। इसके बाद वहां आए लोगों के बीच सनसनी फैल गई। यह हैंड-ग्रेनेड वहां कैसे पहुंचा, इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है, फ‍िलहाल पुलिस इसकी जांच-पड़ताल में लगी है। बता दें क‍ि सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और उस बम को अपने कब्‍जे में लेकर डिफ्यूज करने के लिए भेज दिया।

मामले पर पुलिस ने क्‍या कहा

बम के मिलने की पुष्टि करते हुए SP विशालजीत सिंह ने कहा कि जैसे ही हमें बम मिलने की सूचना प्राप्‍त हुई तत्‍काल प्रभाव से टीम मौके पर पहुंची। जिस समय पार्किंग के लिए लोग खुदाई कर रहे थे उसी समय मजदूरों ने बताया क‍ि वहां उन्‍हें हैंड-ग्रेनेड पड़ा दिखाई पड़ा। ये ग्रेनेड आतंकवाद के समय का भी हो सकता है, जिस पर हर दृष्टिकोण से जांच की जा रही है। हमारी कोशिश है क‍ि इसे किसी दूसरी जगह ले जाकर डिफ्यूज किया जाए। हालांक‍ि सुरक्षा का विशेष ध्‍यान रखा जा रहा है।

End Of Feed