Chandigarh: एनकाउंट के बाद पकड़ा गया कुख्‍यात गैंगस्टर जोरा, लगी है दो गोलियां, AIG भी घायल

Chandigarh: चंडीगढ़ से सटे जीरकपुर में एक मुठभेड़ के बाद कुख्‍यात गैंगस्टर युवराज सिंह उर्फ जोरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गैंगस्‍टर ढकोली के एक होटल में फर्जी नाम से छुपा था। मुठभेड़ में गैंगस्‍टर को दो गोली लगी, वहीं पंजाब पुलिस के एआईजी संदीप गोयल को भी एक गोली लगी, हालांकि बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से वो बाल-बाल बच गए।

Punjab Police Encounter

होटल के बाहर घेराबंदी करते पंजाब पुलिस

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • इस गैंगस्‍टर के साथ बीते शुक्रवार को भी पुलिस की मुठभेड़ हुई थी
  • गोलीबारी के दौरान एक गोली एआईजी संदीप गोयल को लगी
  • पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्‍टर के पैर में दो गोली लगी

Chandigarh: पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। चंडीगढ़ से सटे जीरकपुर में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कुख्‍यात गैंगस्टर युवराज सिंह उर्फ जोरा को गिरफ्तार कर लिया है। ढकोली में हुए इस मुठभेड़ में गैंगस्‍टर को दो गोली लगी है, वहीं इसके द्वारा चलाई गई एक गोली पंजाब पुलिस के एआईजी संदीप गोयल को भी लगी, हालांकि बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से वो बाल-बाल बच गए। बता दें कि गैंगस्‍टर जोरा बीते दिनों फगवाड़ा में पुलिस कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा की हत्‍या में शामिल रहा है। जिसके बाद से ही पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को खुफिया इनपुट मिला था कि, यह ढकोली में छुपा बैठा है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो इसने गोलीबारी शुरू कर दी।

पंजाब पुलिस, गैंगस्‍टर जोरा के साथ पुलिस की पहली मुठभेड़ बीते शुक्रवार को फगवाड़ा में हुई थी, वहां से वह पुलिस की घेराबंदी तोड़ भागने में सफल रहा। इसके बाद से पुलिस की कई टीमें इसके पीछे लगी थी। इसी दौरान पुलिस को ढकोली के एक होटल में इस गैंगस्टर के होने की जानकारी मिली। जिसके बाद लोकल पुलिस के साथ एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने मोर्चा संभाला। इस दौराना दोनों तरफ से कई राउंड गोलीबारी हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर जोरा के पैर में 2 गोलियां लगी। वहीं, जोरा ने एआईजी संदीप गोयल को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से एआईजी बाल-बाल बच गए। एआईजी गोयल इस ऑपरेशन को लीड कर रहे थे।

जोरा ने एसएचओ के गनमैन को मारी थी गोलीबता दें कि गैंगस्‍टर जोरा ने फगवाड़ा में बीते सप्‍ताह कॉन्स्टेबल कमल बाजवा की गोली मार हत्या कर दी थी। बाजवा एसएचओ के गनमैन थे और शहर में एक क्रेटा गाड़ी लूट कर भाग रहे बदमाशों का पीछा कर रहे थे। इसी दौरान बाजवा को गोली मार दी गई। इसके बाद से पुलिस गैंगस्टर जोरा के तलाश में जुट गई। डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जोरा ढकोली के एक होटल में रमजान मलिक के नाम से फर्जी आईडी बनाकर रूका था। उसे जब सरेंडर करने के लिए चेतावनी दी गई तो उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, यह बदमाश जालंधर का रहने वाला है और इस पर हत्‍या और हत्‍या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इसके कब्जे से .32 बोर के दो हथियार बरामद किए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited