Chandigarh: एनकाउंट के बाद पकड़ा गया कुख्यात गैंगस्टर जोरा, लगी है दो गोलियां, AIG भी घायल
Chandigarh: चंडीगढ़ से सटे जीरकपुर में एक मुठभेड़ के बाद कुख्यात गैंगस्टर युवराज सिंह उर्फ जोरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गैंगस्टर ढकोली के एक होटल में फर्जी नाम से छुपा था। मुठभेड़ में गैंगस्टर को दो गोली लगी, वहीं पंजाब पुलिस के एआईजी संदीप गोयल को भी एक गोली लगी, हालांकि बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से वो बाल-बाल बच गए।
होटल के बाहर घेराबंदी करते पंजाब पुलिस
- इस गैंगस्टर के साथ बीते शुक्रवार को भी पुलिस की मुठभेड़ हुई थी
- गोलीबारी के दौरान एक गोली एआईजी संदीप गोयल को लगी
- पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर के पैर में दो गोली लगी
पंजाब पुलिस, गैंगस्टर जोरा के साथ पुलिस की पहली मुठभेड़ बीते शुक्रवार को फगवाड़ा में हुई थी, वहां से वह पुलिस की घेराबंदी तोड़ भागने में सफल रहा। इसके बाद से पुलिस की कई टीमें इसके पीछे लगी थी। इसी दौरान पुलिस को ढकोली के एक होटल में इस गैंगस्टर के होने की जानकारी मिली। जिसके बाद लोकल पुलिस के साथ एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने मोर्चा संभाला। इस दौराना दोनों तरफ से कई राउंड गोलीबारी हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर जोरा के पैर में 2 गोलियां लगी। वहीं, जोरा ने एआईजी संदीप गोयल को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से एआईजी बाल-बाल बच गए। एआईजी गोयल इस ऑपरेशन को लीड कर रहे थे।
जोरा ने एसएचओ के गनमैन को मारी थी गोलीबता दें कि गैंगस्टर जोरा ने फगवाड़ा में बीते सप्ताह कॉन्स्टेबल कमल बाजवा की गोली मार हत्या कर दी थी। बाजवा एसएचओ के गनमैन थे और शहर में एक क्रेटा गाड़ी लूट कर भाग रहे बदमाशों का पीछा कर रहे थे। इसी दौरान बाजवा को गोली मार दी गई। इसके बाद से पुलिस गैंगस्टर जोरा के तलाश में जुट गई। डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जोरा ढकोली के एक होटल में रमजान मलिक के नाम से फर्जी आईडी बनाकर रूका था। उसे जब सरेंडर करने के लिए चेतावनी दी गई तो उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, यह बदमाश जालंधर का रहने वाला है और इस पर हत्या और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इसके कब्जे से .32 बोर के दो हथियार बरामद किए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 22 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, राजस्थान में कोल्ड वेव, तो पंजाब-हरियाणा में जारी कोहरे का अलर्ट
Faridabad की इन पांच सड़कों की बदलेगी सूरत, 20 गांव के लोगों को मिलेगी जर्जर रास्तों से राहत
मुजफ्फरनगर में शर्मनाक घटना, नाबालिग किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म; पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
हत्या का आरोपी निकला पुष्पा-2 का दीवाना, सिनेमा हॉल से गिरफ्तार; 10 महीने से था फरार
52 किलो सोने और 11 करोड़ कैश से भरी कार का किससे है कनेक्शन? गाड़ी के मालिक का हुआ खुलासा, पूछताछ जारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited