Chandigarh News: भारी मात्र में हथियार, कैश और हेरोइन के साथ पकड़े गए 4 तस्कर
Chandigarh News: क्रास बार्डर ड्रोन आधारित हथियार तस्करी के मामले में पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने पाकिस्तान आईएसआई के एक माड्यूल का भंडाफोड़ कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों के पास से 1 एमपी- 4 राइफल, 17 विदेशी पिस्टल, 10 मैगजीन, 700 गोली, एक करोड़ से अधिक की भारतीय मुद्रा और 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
चार तस्कर गिरफ्तार
- पाकिस्तान आईएसआई के माड्यूल पर चल रहा था यह तस्करी गिरोह
- आरोपियों के पास से 1 एमपी- 4 राइफल, 17 विदेशी पिस्टल बरामद
- एक करोड़ से अधिक की भारतीय मुद्रा और 500 ग्राम हेरोइन भी बरामद
Chandigarh News : पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है। इस टीम ने एक क्रास बार्डर ड्रोन आधारित हथियार तस्करी माड्यूल का भंडाफोड़ कर इस गिरोह से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद, कैस और हेरोइन बरामद की है। पंजाब पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था। गिरोह का उद्देश्य पंजाब में अशांति फैलाना था।
इस सफलता की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया कि, पुलिस के आतंकवाद विरोधी अभियान में काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने एक और क्रॉस-बॉर्डर ड्रोन-आधारित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और पंजाब में अशांति पैदा करने के लिए पाकिस्तान आईएसआई के डिजाइनों को विफल कर भारी मात्रा में हथियारों के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया। इन आरोपितों के पास से 1 एमपी- 4 राइफल, 17 विदेशी पिस्टल, 10 मैगजीन, 700 गोली, एक करोड़ से अधिक की भारतीय मुद्रा और 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
गिरोह के बारे में विस्तार से जानकारी जुटा रही पुलिस
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से पंजाब में नशा और हथियारों की तस्करी कर रहा था। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम इस गिरोह के पीछे लंबे समय से लगी थी। गुप्त सूचना के आधार पर इन आरोपियों को पकड़ा गया। अब इनसे काउंटर इंटेलिजेंस की टीम पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है। पंजाब पुलिस के अनुसार, जल्द ही इस गिरोह के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। बता दें कि इस समय काउंटर इंटेलिजेंस की टीम पाकिस्तान समर्थित माड्यूल का भंडाफोड़ करने में जुटी है। इसी सप्ताह बुधवार को काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने एक बंदी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर 10 विदेशी पिस्टल बरामद किए थे। इसमें से एक आरोपी को गोइंदवाल साहिब की सब-जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था,जबकि दूसरे को तरनतारन जिले के गांव खेमकरण से गिरफ्तार किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
Noida: दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक आरोपी पर 80 और दूसरे पर 60 मुकदमे दर्ज
Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का सितम, इन जिलों में जीरो डिग्री के करीब तापमान, 5 दिनों तक जारी रहेगी शीतलहर
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
लोन चुकाने में देरी की बड़ी सजा...रिकवरी एजेंट ने पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर की वायरल, परेशान पति ने दी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited