पंजाब में टारगेट किलर मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2 आतंकवादी गिरफ्तार; गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों से है खास कनेक्शन
पंजाब में पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। इस दौरान पुलिस ने दो आतंकवादी गिरफ्तार किए हैं। दोनों आरोपियों को गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के निर्देश पर मोहाली और राजपुरा में लक्षित हत्या करने का काम सौंपा गया था।

(फाइल फोटो)
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने लक्षित हत्या करने वाले एक ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया है और विदेश में रह रहे एक गैंगस्टर के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अमृतसर के अजनाला के रोडाला गांव के मूल निवासी मलकीत सिंह उर्फ मैक्स और फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद निवासी संदीप सिंह उर्फ दीप के रूप में हुई है। मलकीत वर्तमान में फतेहगढ़ साहिब के सेमपाली गांव में रह रहा है।
गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों से निकला कनेक्शन
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि खुफिया सूचनाओं पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पटियाला पुलिस ने लक्षित हत्या करने वाले एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और राजपुरा, पटियाला से विदेशी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के निर्देश पर मोहाली और राजपुरा में लक्षित हत्या करने का काम सौंपा गया था। उनकी गिरफ्तारी से मोहाली और राजपुरा में लक्षित हत्याओं से संबंधित दो पिछले मामले भी सुलझ गए हैं।
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से पांच पिस्तौलें भी बरामद की हैं, जिनमें तीन .32 कैलिबर, एक .30 कैलिबर और एक .315 कैलिबर की देसी पिस्तौल, 15 कारतूस और मादक पदार्थ की 1,300 गोलियां शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि इसके अलावा, उनके काले रंग के स्कूटर को भी जब्त कर लिया गया है। डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास रहा है तथा उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, डकैती, छीनाझपटी और अन्य आरोपों के तहत कई मामले दर्ज हैं। इस मामले में आगे की जांच चल रही है ताकि आगे की कड़ी स्थापित की जा सके। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

'आतिशी जी मेरी बहन हैं, भाई नहीं'...प्रवेश वर्मा के इस बयान के बाद विधानसभा में छिड़ा संग्राम हुआ खत्म

Ghaziabad के इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

मेरठ हत्याकांड से डरा पति, बीवी का प्रेमी से कराया विवाह; 2 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क...

दिल्ली सरकार भव्य रूप से मनाएगी 'हिंदू नव वर्ष', 'फलाहार कार्यक्रम' का भी होगा आयोजन; कैलाश खेर बांधेंगे समां

छोड़ो दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार, नई रेल लाइन बचाएगी आपका समय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited