होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Punjab: कांग्रेस MLA के घर धमक पड़ी पुलिस, यूं जबरन उठा ले गई साथ; बोले- मुझे किया गया गिरफ्तार

Punjab Latest News: सोशल मीडिया पर सामने आए ताजा मामले से जुड़ी क्लिप में वह पुलिस वालों से बहस करते नजर आए। उन्होंने इस दौरान पुलिस टीम से अरेस्ट वॉरंट दिखाने को भी कहा। चूंकि, ऑपरेशन के दौरान दस्ते में कुछ लोग सादी वर्दी में भी थे, लिहाजा उन्होंने ऐसे लोगों से कहा कि वे अपनी पहचान साबित करें।

sukhpal singh kherasukhpal singh kherasukhpal singh khera

कांग्रेस के विधायक को जब पुलिस साथ ले जा रही थी, तब का नजारा। (वीडियो स्क्रीनग्रैब)

Punjab Latest News: पंजाब में कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गुरुवार (28 सितंबर, 2023) को उनके खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ। सुबह साढ़े छह बजे के आसपास चंडीगढ़ में सेक्टर-पांच स्थित उनके आवास पर पुलिस की टीम अचानक धमक पड़ी। इस दस्ते ने वहां पहले दबिश दी, जिसके बाद खैरा को हिरासत में लेते हुए टीम अपने साथ उठा ले गई।

End Of Feed