पंजाब में SAD नेता सुरजीत सिंह का मर्डरः सरेराह बदमाशों ने गोलियों से भून डाला, अस्पताल में तोड़ा दम; FIR

Hoshiarpur Latest News: होशियारपुर के डीसीपी ने इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है, जबकि पुलिस जांच में जुटी है।

सुरजीत सिंह, शिरोमणि अकाली दल से नाता रखते थे। (फाइल)

Hoshiarpur Latest News: पंजाब के होशियारपुर में पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह की हत्या कर दी गई है। गुरुवार (28 सितंबर, 2023) की शाम उन पर हमला किया गया। दो बदमाश आए और उन्हें गोलियों से भून कर चले गए। ऐसा बताया गया कि वारदात के दौरान करीब चार राउंड फायरिंग की गई थी। पुलिस की ओर से इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया गया कि शाम को दो अज्ञात व्यक्ति आए और उन्हें गोली मारकर भाग गए।

अफसरों के अनुसार, सुरजीत जब गांव में किराने की दुकान के बाहर बैठे थे तभी दो हमलावर मोटरसाइकिल से आए थे और उन्होंने सिंह पर तड़ातड़ गोलियां चला दी थीं। उन्हें आनन-फानन घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, पर वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। फिलहाल हमलावरों की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है।

इस बीच, होशियारपुर के डीसीपी तलविंदर सिंह ने इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया- सिंह पहले सरपंच थे। अब उनकी सरपंच हैं। वह दोस्तों के साथ शाम को सात बजे के आसपास गांव में बैठे थे, तभी उन पर हमला हुआ था। खुले आम फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

End Of Feed