Punjab School: पंजाब में 8 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, बढ़ती ठंड के कारण मान सरकार ने छुट्टियां बढ़ाईं
Punjab School: पंजाब में स्कूल अब 9 जनवरी को खुलेंगे। राज्य सरकार ने 20 दिसंबर को 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। पिछले कुछ दिनों से पंजाब के बड़े हिस्से में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राज्य में घने कोहरे का अनुमान जताया है।
पंजाब में 8 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
Punjab School: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों को और बढ़ाने का फैसला किया है। ठंड के कारण अब पंजाब के सभी स्कूल आठ जनवरी तक बंद रहेंगे। अब स्कूल 9 जनवरी को खुलेंगे। हालांकि मौसम खराब रहने पर इसमें आगे भी बढ़ोतरी किए जाने की संभावना है।संबंधित खबरें
शिक्षा मंत्री ने दी जानकारीसंबंधित खबरें
पंजाब सरकार ने राज्य में कड़ाके की ठंड को देखते हुए रविवार को स्कूलों की छुट्टियां एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने राज्य के सभी स्कूलों में अवकाश बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'राज्य में कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में छुट्टियां दो जनवरी से बढ़ाकर आठ जनवरी कर दी गई हैं।'संबंधित खबरें
पंजाब में कब खुलेंगे स्कूलसंबंधित खबरें
पंजाब के स्कूल अब 9 जनवरी को खुलेंगे। राज्य सरकार ने 20 दिसंबर को 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। पिछले कुछ दिनों से पंजाब के बड़े हिस्से में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राज्य में घने कोहरे का अनुमान जताया है।संबंधित खबरें
बढ़ सकती है छुट्टियां
हालांकि अगर ठंड और कहर बरपाता है तो सरकार विंटर वेकेशन को और आगे बढ़ाने का फैसला ले सकती है। जिस तरह का अभी मौसम हैं, अगर वैसा ही मौसम रहा तो 9 जनवरी को भी स्कूल खुलना मुश्किल लग रहा है। अगर ठंड में गिरावट आती है तो सरकार स्कूलों को खोल सकती है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited