Chandigarh News: पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में पुलिस रेड, अलसुबह 4 बजे दबिश में 24 युवक हिरासत में

Chandigarh News: पंजाब यूनिवर्सिटी में आगामी 18 अक्‍टूबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर सुरक्षा व्‍यवस्‍था सख्‍त हो गई है। कैंपस में किसी भी टकराव को टालने व कानून व्‍यवस्‍था को पुख्‍ता बनाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने यहां के हॉस्‍टलों में तड़के 3.50 बजे छापा मारा। इस दौरान लड़कों के हॉस्‍टलों से 24 बाहरी लोगों को हिरासत में लिया गया।

पीयू के हॉस्‍टल में पुलिस रेड, 24 युवक हिरासत में

मुख्य बातें
  1. सुबह करीब 4 बजे एक साथ सभी हॉस्‍टल में पुलिस ने मारा छापा
  2. लड़कों के कई हॉस्‍टल में सोते मिली 24 आउट साइडर युवक
  3. यूनिवसिर्टी के सभी गेटों पर चुनाव तक 24 घंटे पुलिस पहरा

Chandigarh News: चंडीगढ़ में इस समय पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव की हलचल तेज हो गई है। 18 अक्टूबर को होने वाले इस मतदान के लिए कॉलेज कैंपस से लेकर हॉस्‍टल तक में जोर-शोर से चुनाव प्रचार चल रहा है। इस चुनाव के दौरान माहौल खराब न हो इसको लेकर अब चंडीगढ़ पुलिस ने भी सख्‍ती बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस ने शहर के कॉलेजों से लेकर पीयू कैंपस तक सुरक्षा निगरानी बढ़ा दी है। जहां पर माहौल खराब होने की सूचना मिल रही है, वहां पर सख्‍ती बरती जा रही है। इसी क्रम में पुलिस फोर्स ने तड़के 3.50 बजे एक साथ पीयू के हॉस्‍टलों में छापा मारा।

पुलिस की यह रेड गल्र्स और बॉयज सभी हॉस्‍टल में एक साथ की गई। इस छापे से कैंपस में खलबली मच गई। भारी संख्‍या में पुलिस फोर्स देख छात्र किसी अनहोनी के डर से भागते नजर आए। हालांकि पुलिस का यह छापा सुरक्षा व्‍यवस्‍था को पुख्‍ता बनाने के लिए मारा गया था। रेड के दौरान पुलिस ने लड़कों के अलग-अलग हॉस्‍टल में 24 बाहरी युवक मिले, जिन्‍हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस छापे का नेतृत्‍व डीएसपी गुरमुख सिंह ने किया। इसमें सेक्टर-11 थाना प्रभारी जसबीर सिंह, चौकी इंचार्ज, पीयू बीट पुलिस समेत महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी।

वेरिफिकेशन के बाद छोड़ा, यूपी प्रशासन को भेजी सूची

End Of Feed