Chandigarh: ये है 'पंजाब दा पुत्तर', एक मिनट में कर दिया ऐसा कमाल कि नाम हो गया विश्व रिकॉर्ड

Chandigarh: पंजाब के गुरदासपुर जिले में रहने वाले 20 वर्षीय कुंवर अमृतबीर सिंह ने 1 मिनट में क्लैप के साथ 45 फिंगर टिप पुशअप कर के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। खास बात यह कि यह सफलता उन्होंने दूध, देसी घी, मक्खन खाकर और गौशाला में बने देशी जिम में ट्रेनिंग करके हासिल किया।

पंजाब के पुत्तर ने किया ऐसा कमाल कि गिनीज बुक दर्ज हुआ नाम

मुख्य बातें
  1. एक मिनट में 45 फिंगर टिप पुशअप कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड र्ड
  2. 2021 में वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए पहले प्रयास में मिला था रिजेक्शन
  3. गौशाला में बने देसी जिम में ईंट और रेत से भरे बोरे के साथ ट्रेनिंग

Chandigarh: पंजाब की धरती को वीरों और शहीदों की धरती कहा जाता है। अब इसी राज्य के गुरदासपुर जिले के रहने वाले एक युवक ने ऐसा कमाल कर दिखाया है कि उसका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। यहां के 20 वर्षीय कुंवर अमृतबीर सिंह ने एक मिनट में सबसे ज्यादा फिंगर टिप पुशअप्स कर के वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। खास बात तो यह है कि मौजूदा समय में जहां युवा फिटनेस के लिए जिम और प्रोटीन सप्लीमेंट्स पर भरोसा कर रहे हैं, वहीं इस युवा ने गांव की दूध, देसी घी, मक्खन खाकर यह मुकाम हासिल किया है।

संबंधित खबरें

कुंवर गुरदासपुर के उमरवाला गांव के रहने वाले हैं। कुंवर ने अपनी ट्रेनिंग के लिए घर में मौजूद गौशाला में ही अपना देसी जिम बना रखा है। जहां पर प्रतिदिन घंटों ईंट, रेत से भरे बोरे और सीमेंटेड प्लास्टिक कैन्स का इस्तेमाल कर अपनी ट्रेनिंग करते हैं। कुंवर अमृतबीर ने हाल ही में 1 मिनट में क्लैप के साथ 45 फिंगर टिप पुशअप कर के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जिसके साथ उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। इस रिकॉर्ड के लिए कुंवर ने 8 फरवरी को अटेंप्ट किया था और 28 जुलाई को इन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से कंफर्मेशन दिया गया।

संबंधित खबरें

पहले प्रयास में मिला था रिजेक्शन कुंवर ने अपने इस सफलता भरे सफर में आने वाली कठनाइयों का जिक्र सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर भी किया है। कुंवर के अनुसार, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए उन्होंने पहला अटेम्प्ट 11 नंवबर 2021 को किया था, लेकिन उस समय इन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। उस समय कुंवर 3 मिनट में सबसे ज्यादा बर्पी करने का रिकॉर्ड अपने नाम करने की कोशिश की थी, लेकिन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने यह कहते हुए इनके प्रयास को रिजेक्ट कर दिया था कि उनके बर्पी करने की टेक्निक ही सही नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed