Punjab में आज से तीन दिन का Rail Roko Andolan: फिर होगा चक्का जाम, रेल ट्रैक पर रहेंगे किसान, देखें- कहां पड़ेगा असर

Punjab's Rail Roko Andolan: रेल रोको आंदोलन के संदर्भ में किसान नेताओं की ओर से बताया गया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार अगर आंदोलन को दबाती है तब यह साफ हो जाएगा कि वह किस तरह से केंद्र सरकार की मदद कर रही है। मान सरकार को जनविरोधी गतिविधियों से बचना चाहिए।

punjab rail roko andolan

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Punjab's Rail Roko Andolan: पंजाब में गुरुवार (28 सितंबर, 2023) से किसानों के रेल रोको आंदोलन का आगाज हो गया। तीन दिन चलने वाले इस आंदोलन के दौरान वे अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए आवाज उठाएंगे। किसान नेता और आंदोलन में शामिल होने वाले प्रदर्शनकारी इस दौरान ट्रैक पर बैठकर न सिर्फ धरना देंगे बल्कि चक्का जाम करने का भी प्रयास करेंगे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सूबे में कई जगह रेल सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं। आइए, जानते हैं इस रेल रोको आंदोलन से जुड़ी सारी बड़ी और अहम बातें:

राजस्थान का रणः BJP के 'चाणक्य' शाह का 'चक्रव्यूह' तैयार! देर रात तीन घंटे चला मंथन, वसुंधरा भी रहीं अंदर

कब तक चलेगा आंदोलन?किसानों का यह तीन दिवसीय आंदोलन है, जो कि 28 सितंबर से 30 सितंबर, 2023 तक चलेगा।

...तो यहां दिखेगा असरपंजाब में इस रेल रोको आंदोलन का असर प्रमुख तौर पर 12 जगह देखने को मिलेगा। ये जगहें इस प्रकार हैं: मोगा, होशियारपुर, गुरदासपुर के बटाला, जालंधर कैंट, तरनतारन, सुनाम, नाभा, फिरोजपुर में बस्ती टैंकवाली और मल्लांवाला, बठिंडा में रामपुरा और अमृतसर में देवीदासपुरा। प्रदर्शनकारी इन्हीं लोकेशंस पर रेल ट्रैक जाम करेंगे।

आंदोलन के पीछे हैं ये लोगआंदोलन का ऐलान किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर की ओर से किया गया था। उनके मुताबिक, रेल रोको आंदोलन में उत्तर भारत के छह सूबों (पंजाब के अलावा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान) के 19 किसान संगठन हिस्सा लेंगे। संगठनों के नाम इस प्रकार हैं: Kisan Mazdoor Sangharsh Committee, Bharti Kisan Union (Krantikari), Bharti Kisan Union (Ekta Azaad), Azaad Kisan Committee Doaba, Bharti Kisan Union (Behramke), Bharti Kisan Union (Shaheed Bhagat Singh), Bharti Kisan Union (Chottu Ram), Kisan Mahapanchayat (Haryana), Pagri Sambhal Jatta (Haryana), Progressive Farmer Front (Uttar Pradesh), Bhoomi Bachao Muhim (Uttarakhand) और Rashtriya Kisan Sangathan (Himachal Pradesh)।

इनकी प्रमुख मांगें क्या हैं?
  • उत्तर भारत में बाढ़ पीढ़ितों को आर्थिक पैकेज दिया जाए
  • सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी
  • कर्ज माफी आदि।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited