Punjab में आज से तीन दिन का Rail Roko Andolan: फिर होगा चक्का जाम, रेल ट्रैक पर रहेंगे किसान, देखें- कहां पड़ेगा असर

Punjab's Rail Roko Andolan: रेल रोको आंदोलन के संदर्भ में किसान नेताओं की ओर से बताया गया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार अगर आंदोलन को दबाती है तब यह साफ हो जाएगा कि वह किस तरह से केंद्र सरकार की मदद कर रही है। मान सरकार को जनविरोधी गतिविधियों से बचना चाहिए।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Punjab's Rail Roko Andolan: पंजाब में गुरुवार (28 सितंबर, 2023) से किसानों के रेल रोको आंदोलन का आगाज हो गया। तीन दिन चलने वाले इस आंदोलन के दौरान वे अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए आवाज उठाएंगे। किसान नेता और आंदोलन में शामिल होने वाले प्रदर्शनकारी इस दौरान ट्रैक पर बैठकर न सिर्फ धरना देंगे बल्कि चक्का जाम करने का भी प्रयास करेंगे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सूबे में कई जगह रेल सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं। आइए, जानते हैं इस रेल रोको आंदोलन से जुड़ी सारी बड़ी और अहम बातें:

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कब तक चलेगा आंदोलन?किसानों का यह तीन दिवसीय आंदोलन है, जो कि 28 सितंबर से 30 सितंबर, 2023 तक चलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed