पंजाब CM ऑफिस के बाहर हंगामा, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के सुरक्षाकर्मियों के साथ तू-तू मैं-मैं; देखें वीडियो
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतमान के सरकारी आवास के बाहर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की सिक्योरिटी और चंडीगढ़ पुलिस में झड़प हो गई। इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस के जवानों ने स्कॉर्पियो के ड्राइवर को बाहर खींचने की कोशिश की और उस पर हाथ भी छोड़ दिया।

पंजाब सीएम ऑफिस के बाहर हंगामा
चण्डीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतमान के सरकारी आवास के बाहर चंड़ीगढ़ पुलिस और केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान आपस में उलझ गए। चंड़ीगढ़ पुलिस के जवानों ने रवनीत बिट्टू की स्कॉट को रोका तो आपस में धक्का मुक्की और लंबी बहस हुई। इस दौरान स्कॉट के ड्राइवर ने कहा हमें एमएचए ने जिम्मेदारी दी है, जबकि हमें वीआईपी की सुरक्षा में जाने से रोका गया है।
रवनीत बिट्टू ने लगाए ये आरोप
इस दौरान चंड़ीगढ़ पुलिस के जवानों ने कहा उन्हें उनके अधिकारी किसी को भी अंदर जाने से मना करने ने आदेश दिए हैं। लिहाजा वो इस बात का विरोध कर रहे हैं। वहीं, रवनीत बिट्टू की सुरक्षा में लगे एक अन्य अधिकारी ने कहा वो इसकी शिकायत करेंगे। रवनीत बिट्टू ने कहा कि जान बूझकर मेरे सुरक्षाकर्मी को मुझसे अलग करने का प्रयास किया गया। बिट्टू ने कहा कि मैं अकेले आया था क्या? उन्होंने
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू बुधवार को चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान सिंह के सरकारी आवास के बाहर पिछली तरफ से जा रहे थे। इसी दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी की गाड़ियों को रोक लिया और फिर जवानों में झड़प हो गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चंडीगढ़ पुलिस के जवान ड्राइवर को खींचते नजर आ रहे हैं। ड्राइवर कहता हुआ नजर आ रहा है कि वीआईटी ड्यूटी में उनकी तैनाती है और यदि उन्हें कुछ हुआ तो किसकी जिम्मेदारी है और कहा कि मंत्री को केंद्रीय सुरक्षा मिली हुई है और पूरे देश में उसके लिए वह जवाबदेह हैं?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

'आतिशी जी मेरी बहन हैं, भाई नहीं'...प्रवेश वर्मा के इस बयान के बाद विधानसभा में छिड़ा संग्राम हुआ खत्म

Ghaziabad के इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

मेरठ हत्याकांड से डरा पति, बीवी का प्रेमी से कराया विवाह; 2 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क...

दिल्ली सरकार भव्य रूप से मनाएगी 'हिंदू नव वर्ष', 'फलाहार कार्यक्रम' का भी होगा आयोजन; कैलाश खेर बांधेंगे समां

छोड़ो दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार, नई रेल लाइन बचाएगी आपका समय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited