मुख्तार अंसारी पर पंजाब में भी शिकंजा, रोपड़ जेल में VIP आवभगत की जांच

यूपी आने से पहले मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद था। इस तरह के आरोप लगे कि वो सिर्फ कहने के लिए जेल में थे। जेल के अंदर वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता था।

मुख्तार अंसारी इस समय यूपी की बांदा जेल में बंद

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल में रखने के मामले में पंजाब इंटेलिजेंस ने जांच शुरू की है। रोपड़ जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट देने और उत्तर प्रदेश पुलिस के बार-बार वारंट लेकर रोपड़ जेल आने और पंजाब सरकार से संपर्क करने के बावजूद मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश शिफ्ट ना करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकीलों और कानूनी कार्यवाही पर तत्कालीन कांग्रेस की पंजाब सरकार के द्वारा 55 लाख रुपए खर्च करने के मामले की जांच इंटेलिजेंस ने की शुरू हो चुकी है।

2 हफ्ते में जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश

पंजाब के डीजीपी ने इंटेलिजेंस को 2 हफ्ते में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के लिए निर्देश।एडीजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में जांच पूरी की जाएगी।जिन अफसरों और तत्कालीन मंत्रियों ने मुख्तार अंसारी को उत्तरप्रदेश भेजने से रोकने के लिए पंजाब सरकार के खजाने से ₹55 लाख खर्च करके महंगे वकीलों को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के लिए हायर करने के निर्देश दिए, उनके रोल की जांच करने के लिए इंटेलिजेंस ने शुरू की जांच।

End Of Feed