Chandigarh News: सभी सरकारी बिल्डिंग बनेंगी पावर में आत्मनिर्भर, नहीं पड़ेगी बिजली की जरूरत

Chandigarh News: चंडीगढ़ के सभी सरकारी भवन अब पॉवर के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनने जा रहे हैं। इस शहर के सभी सरकारी भवनों को 15 अगस्त 2023 तक शहर के सभी सरकारी भवनों को पॉवर में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। जिसके बाद इन भवनों को ग्रिड से बिजली सप्लाई देने की इनकी छतों पर लगे सोलर पॉवर प्रोजेक्ट से बिजली मिलेगी।

सभी सरकारी भवनों पर लगेगा सोलर पॉवर प्रोजेक्ट।

मुख्य बातें
  1. 15 अगस्त 2023 तक सभी सरकारी भवनों पर लगेगा सोलर प्रोजेक्‍ट
  2. अभी यहां पर सोलर से 51 मेगावाट बिजली हो रही जनरेट, 75 मेगावाट लक्ष्‍य
  3. छतों के सहारे सबसे ज्‍यादा सोलर एनर्जी जनरेट करने वाला शहर है चंडीगढ़

Chandigarh News: चंडीगढ़ को पॉवर के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसके लिए सोलर एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा। अब प्रशासन ने इस क्षेत्र में बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है। यूटी प्रशासन के अनुसार, 15 अगस्त 2023 तक शहर के सभी सरकारी भवनों को पॉवर में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। जिसके बाद इन भवनों को ग्रिड से बिजली सप्लाई देने की इनकी छतों पर लगे सोलर पॉवर प्रोजेक्ट से बिजली मिलेगी।

इस संबंध में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा रोड मैप तैयार करने के साथ लक्ष्‍य निर्धारित कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार शहर के सभी प्रशासनिक भवन, सरकारी स्कूल, कॉलेज, पुलिस स्टेशन, फॉरेस्ट और हॉस्पिटल की बिल्डिंग पर एक साल के अंदर सोलर प्‍लांट लगा दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, अगस्त 2022 तक शहर में 51 मेगावाट के रूफटॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट इंस्टाल किए जा चुके हैं। इसे अगस्‍त 2023 तक 75 मेगावाट तक पहुंचाने का लक्ष्‍य है। चंडीगढ़ को यह लक्ष्‍य मिनिस्ट्री आफ न्यू एंड रिन्यूअल एनर्जी की तरफ से मिला है।

यह है प्रोजेक्‍ट का रोड मैप व लक्ष्‍य

End Of Feed