Chandigarh: सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम फैसला, चंडीगढ़ में स्वतंत्र आवासीय घरों को अपार्टमेंट में बदलने पर रोक
Chandigarh: चंडीगढ़ में स्वतंत्र आवासीय इकाइयों को अपार्टमेंट में बदलने पर सुप्रीम कोर्ट ने पूरी तरह से रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला शहर की विरासत को नुकसान होने से बचाने के लिए दायर एक याचिका की सुनवाई करते हुए दी। कोर्ट का यह फैसला फेज-1 में स्थित सेक्टर-1 से सेक्टर-30 तक के सभी मकानों पर लागू होगा।

सुप्रीमकोर्ट ने अपार्टमेंट में बदलने पर लगाई रोक
- चंडीगढ़ अपार्टमेंट रूल्स, 2001 के तहत सभी योजना पर रोक
- चंडीगढ़ के फेज 1 को घोषित किया गया है हेरिटेज जोन
- कोर्ट का यह फैसला सेक्टर.1 से 30 तक पर लागू होगा
बता दें कि, चंडीगढ़ शहर की विरासत का हवाला देते हुए शहर के मुख्य वास्तुकार एमएन शर्मा व कई अन्य संगठन वर्ष 2006 से इसका विरोध कर रहे थे। इस विरोध के कारण अपार्टमेंट के नियमों को 2008 के बाद निरस्त कर दिया गया था। हालांकि इसके बाद भी लोगों ने इसका तोड़ निकाल लिया। लोग घर खरीदते और उसे तोड़कर उन्हें फ्लोर के हिसाब से बनवाकर बेच रहे थे। जिसके बाद यह पूरा मामला अदालत पहुंचा। विरोध करने वाले लोगों का दावा था कि, लोग शहर के विरासत को नुकसान पहुंचा रहे हैं और प्रशासन कार्रवाई करने की जगह आंखें मूंद कर बैठी है।
साल 2016 में पहली बार हाईकोर्ट पहुंचा था मामलाइस मामले को लेकर सबसे पहले सेक्टर 10 के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में 2016 में एक याचिका दायर की थी। हालांकि हाईकोर्ट ने इस याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि, "आवासीय भूखंड पर निर्मित किसी भी आवासीय भवन को सिर्फ एक परिवार के रहने तक सीमित नहीं किया जा सकता। साथ ही कोर्ट ने यह भी माना था कि, यह याचिका चंडीगढ़ मास्टर प्लान 2031 में भी रूकावट डालेगा। जिसके बाद याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ में एकल आवासीय इकाइयों को अपार्टमेंट में बदलने की आलोचना करते हुए कहा कि, यह भारत का पहला नियोजित शहर है। इसकी विरासत और स्थिरता के सिद्धांत की सुरक्षा के लिए इसपर रोक जरूरी है। कोर्ट ने कहा कि "प्रासंगिक अधिनियमों और नियमों को ध्यान में रखकर चंडीगढ़ के पहले चरण में आवासीय इकाई के विखंडन, विभाजन, द्विभाजन और अपार्टमेंटकरण निषिद्ध लागू रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

आज का मौसम, 28 June 2025 IMD Weather Forecast LIVE: बादलों की चाल में उलझा उत्तर भारत, गर्मी और उमस का डबल अटैक जारी; पश्चिम और दक्षिण राज्यों में मानसून सक्रिय

कोलकाता लॉ कॉलेज में गैंगरेप का मामला; गार्ड समेत चार आरोपी गिरफ्तार, NCW और विपक्ष ने ममता सरकार पर उठाए सवाल

लुधियाना में पूर्व सांसद के पीए की हत्या, हाईवे पर तलवार से ताबड़तोड़ वार

गर्मी की छुट्टियों में सफर का सुनहरा मौका; लखनऊ समेत कई रूटों की स्पेशल ट्रेनों में सैकड़ों सीटें खाली

लखनऊ में परिवहन विभाग की सख्ती; बस ऑपरेटरों को मिला अल्टीमेटम, सड़क सुरक्षा पर अब कोई समझौता नहीं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited