Sandeep Singh: एक करोड़ लो दूसरी देश चली जाओ, महिला कोच का एक बार फिर सनसनीखेज आरोप
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच ने एक बार फिर संगीन आरोप लगाए हैं। महिला कोच का कहना है कि उस पर देश छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है।
महिला कोच ने एक बार फिर लगाए आरोप
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह सुर्खियों में हैं। महिला कोच ने आरोप लगाया है कि मंत्री जी ने यौन शोषण किया है। इस आरोप के बाद हरियाणा की सियासत गरमायी तो मंत्री जी खुद अपने बचाव में आते हुए बोले कि साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है। इसके साथ ही हरियाणा के सीएम एम एल खट्टर ने भी कहा कि आरोप लगाने से क्या होता है। आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं हो जाता। इस मामले में पीड़ित महिला कोच का कहना है कि जब तक वो अपने पद से इस्तीफा नहीं देते जांच एकपक्षीय होगी और सच कभी बाहर नहीं आएगा।
मुंह बंद रखने के लिए रिश्वत की पेशकश
महिला कोच का कहना है कि उसे लगातार धमकियां मिल रही है। फोन पर कहा जा रहा है कि मर्जी के मुताबिक किसी और देश में चली जाओ इसके लिए 1 करोड़ रुपए मिलेंगे। मुझसे शिकायत को वापस लेने के लिए नहीं कहा गया है बल्कि देश छोड़ने के लिए बोला गया है। इस मामले में एसआईटी गठित की गई है, वो एसआईटी के सामने अपना बयान दे चुकी हैं। लेकिन हरियाणा के सीएम जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। यह पूरा मामला चंडीगढ़ में हुआ है। उस पर चुप रहने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है।
कोच के वकील दीपांशु बंसल ने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ पुलिस ने न तो पूर्व मंत्री को गिरफ्तार किया है और न ही पुलिस ने उनसे पूछताछ की है। बंसल ने कहा, "हरियाणा के मुख्यमंत्री ने एसआईटी बनाई। सब कुछ एसआईटी को बताया गया। पुलिस संदीप सिंह को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। यह एक गैर-जमानती अपराध है। संदीप सिंह को नहीं बुलाया गया, लेकिन उन्हें चार बार बुलाया गया।खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच के पिता के साथ धनखड़ खाप के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को अंबाला में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की थी।
जूनियर एथलीट कोच महिला ने पिछले महीने विपक्षी इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि मंत्री ने पिछले साल फरवरी से नवंबर तक उसे बार-बार संदेश भेजकर परेशान किया। सोशल मीडिया और उसे अनुचित तरीके से छुआ था और संदेशों में उसे धमकी भी दी थी।महिला कोच ने कहा कि वो भी एक खिलाड़ी है, सोचिए कि फरवरी से अब तक इस व्यक्ति के इस तरह के बुरे व्यवहार को सहना पड़ा होगा। जितना हो सकता था, मैंने कोशिश की। उन्होंने आधिकारिक तौर पर ऐसा माहौल बनाया कि उनके पास एक लड़की अपने आप आ जाती है। हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के कुछ घंटों बाद कहा था कि उन्होंने जांच रिपोर्ट आने तक खेल विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंप दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान
Mahila Samman Yojana: क्या है सीएम महिला सम्मान योजना? किसे मिलेंगे 1 हजार; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और उठाएं लाभ
केरल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने 4 छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर; सभी की मौत
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited