Delhi Amritsar Katra Expressway: दिल्ली से वैष्णो देवी सिर्फ 6 घंटे में, अमृतसर-मनाली भी अब दूर नहीं, जानिए कब शुरू होगा
Delhi Amritsar Katra Expressway: दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के निर्माण ने रफ्तार पकड़ ली है। इस एक्सप्रेसवे को वित्त वर्ष 2024-25 में शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद कई राज्यों के बीच परिवहन को नया रफ्तार मिलेगा। दिल्ली के लोग भी मात्र 6 घंटे में कटरा और 7 घंटे में मनाली पहुंच सकेंगे। साथ ही चंडीगढ़ के लोग दो से ढाई घंटे में दिल्ली।
निर्माणाधीन दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे
- दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे 670 किमी लंबा
- वित्तीय वर्ष 2024-2025 में पूरा करने का लक्ष्य
- एक्सप्रेसवे से चंडीगढ़ और दिल्ली के अलावा कई राज्यों को फायदा
इस 670 किलोमीटर लंबे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसे अभी 4 लेन का बनाया जा रहा है, आगे 8 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा। यह एक्सप्रेसवे ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड मोटरवे का एक संयोजन है। पिछले साल अक्टूबर से इस एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू हो चुका है। परिवहन मंत्रालय ने इसे वित्तीय वर्ष 2024-2025 में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद इस रूट पर लगने वाले यात्रा समय में लगभग 5 घंटे की कमी आ जाएगी। यह एक्सप्रेसवे इस पूरे क्षेत्र के लिए नई लाइफ लाइन बनकर उभरेगा।
इन शहरों को मिलेगा एक्सप्रेसवे का फायदा फिलहाल अभी जीटी रोड द्वारा दिल्ली से मनाली पहुंचने में करीब 12 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस एक्सप्रेसवे से यही दूरी करीब 7 घंटे में तय की जा सकेगी। इसके अलावा दिल्ली से कटरा 6 घंटे में और दिल्ली से अमृतसर महज 4 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से शुरू होकर अंबाला, चंडीगढ़, मोहाली, पटियाला, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, कठुआ और सांबा जैसे प्रमुख आर्थिक क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे का चंडीगढ़ वालों को खूब फायदा मिलेगा। चंडीगढ़ के लोग इस एक्सप्रेसवे से महज दो से ढाई घंटे में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस एक्सप्रेसवे को लेकर हाल ही में कहा था कि जल्द ही दिल्ली और आसपास के बड़े शहरों के बीच होने वाली हवाई सेवाएं करीब-करीब बंद हो जाएंगी।
https://globalsurveys.nielsen.com/survey/selfserve/5aa/230210?list=3&fc=IN&testv=LIVE
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited