Chandigarh: होली पर घर में आराम करने की जगह पहुंच जाए ये इन फेमस मॉल, दिन भर घूमने के बाद भी नहीं भरेगा मन

Chandigarh: होली के त्‍योहार को अगर आप घर पर बैठकर बोरियत के साथ नहीं गुजारना चाहते तो दोस्‍तों के साथ यहां के बेस्‍ट मॉल में हैंगआउट कर सकते हैं। ये मॉल शॉपिंग के लिए शानदार हैं। इन जगहों पर आप शॉपिंग करने के साथ जमकर मस्‍ती कर सकते हैं। यहां पर बच्चों के लिए कई गेम्स एक्टिविटीज भी मिल जाएगी।

ये हैं चंडीगढ़ के फेमस मॉल

मुख्य बातें
  • खूबसूरत शहर चंडीगढ़ में मौजूद हैं कई शानदार मॉल
  • इन मॉल में दोस्‍तों के कर सकते हैं जमकर सस्‍ती शॉपिंग
  • इन जगहों पर बच्‍चों के लिए मिलेंगे कई शानदार गेम्‍स

Chandigarh: होली का त्‍योहार घूमने-फिरने और जश्‍न मनाने का त्‍योहार होता है। इस दिन लोग अपने दोस्‍तों और परिजनों के साथ मिलकर इस त्‍योहार को सेलिब्रेट करते हैं। ज्‍यादातर लोग अपना मूड फ्रेश करने के लिए किसी ऐसी जगह घूमना पसंद करते हैं, जो बजट में भी हो और उनकी छुट्टियां भी बर्बाद न हो। इस होली अगर आप कहीं बाहर जाने का प्‍लान नहीं कर रहे हैं तो शहर के फेमस मॉल में शॉपिंग कर अपने होली को यादागार बना सकते हैं। यही नहीं, यहां बच्चों के लिए कई गेम्स एक्टिविटीज भी मिल जाएगी, जहां वो खुलकर मस्ती कर पाएंगे। इन जगहों पर दिन भर घूमने के बाद भी आपका मन नहीं भरेगा।

एलांते मॉलइसे चंडीगढ़ का सबसे लोकप्रिय मॉल कहा जाता है। करीब 1150000 वर्ग फुट में फैला यह मॉल उत्तर भारत के सबसे बड़े मॉल्‍स में शामिल है। यहां पर आपको लगभग सभी ब्रांड के कपड़े और अन्‍य फैशनेबल सामान मिल जाएंगे। इंडस्ट्रियल एरिया फेज में स्थित इस मॉल की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस मॉल के अंदर आपको हार्ले-डेविडसन और रॉयल एनफील्ड जैस बाइक कंपनियों के शोरूम भी दिखने को मिल जाएगा। यह मॉल युवाओं का फेवरेट डेस्टिनेशन है।

डीएलएफ सिटी सेंटर मॉलअगर आप शॉपिंग करने के साथ सुखना झील में बोटिंग करना चाहते हैं, तो डीएलएफ सिटी सेंटर मॉल आ सकते हैं। यह मॉल झील से करीब 10 मिनट की दूरी पर स्थित है। इस मॉल में कई इंटरनेशनल ब्रांड के अलावा बच्चों के लिए भी काफी कुछ है। यहां का गेम जोन बच्‍चों को बहुत पसंद आता है। इस मॉल के टॉप पर बने फूड जोन में आप डिनर का मजा ले सकते हैं।

End Of Feed