Valentine Day 2023: चंडीगढ़ का यह गार्डन आपके वैलेंटाइन को बना देगा स्पेशल, मिलेगा फिल्मी और राजसी माहौल
Valentine’s Day 2023: चंडीगढ़ शहर अपनी प्राकृति खूबसूरती और शानदार गार्डन के लिए प्रसिद्ध है। यहां का पिंजौर गार्डन प्राकृति रूप से खूबसूरत होने के साथ ऐतिहासिक भी है। यह गार्डन अपनी इसी खूबसूरती के कारण प्रेमी जोड़ों से लेकर फिल्म मेकरों तक को अपनी तरह आकर्षित करता है। वैलेंटाइन पर घूमने के लिए यह एक बेस्ट जगह है।
पिंजौर गार्डन में मौजूद एक महल का दृश्य
- करीब 100 एकड़ में फैला है पिंजौर गार्डन
- प्रेमी जोड़ों का पसंदीदा जगह है पिंजौर गार्डन
- यह जगह घूमने के लिए पूरा दिन पड़ जाएगा कम
Valentine’s Day 2023: पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ शहर को प्राकृति खूबसूरती सौगात में मिली है। यहां पर कई ऐसे खूबसूरत गार्डन मौजूद हैं, जिसकी पहचान देश के साथ विदेश तक में है। यहां का रॉक गार्डन और रोज गार्डन की तरह पिंजौर गार्डन भी वर्ल्ड फेमस है। चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर मौजूद यह गार्डन प्राकृति रूप से खूबसूरत होने के साथ ऐतिहासिक भी है। यह गार्डन अपनी खूबसूरती के कारण प्रेमी जोड़ों से लेकर फिल्म मेकरों तक को अपनी तरह आकर्षित करता है। गार्डन की इस खूबसूरती के बीच क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए कपल्स दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं। इस वैलेंटाइन अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बगैर सोच पिंजौर गार्डन आ सकते हैं।
जानें, पिंजौर गार्डन का इतिहास
करीब 100 एकड़ में फैले इस पिंजौर गार्डन को मुगल गार्डन और यादवेंद्र गार्डन के तौर पर भी जाना जाता है। इस गार्डन की खूबसूरती की तरह इसका इतिहास भी दिलचस्प और रोचक है। इस गार्डन का निर्माण औरंगजेब ने 17वीं शताब्दी में शुरू कराया था, लेकिन युद्ध के कारण इसका निर्माण बीच में ही रूक गया। इसके बाद 18वीं शताब्दी के शुरुआती वर्ष में गार्डन का निर्माण दोबारा शुरू हुआ। जिसके बाद इसे मुगल गार्डन नाम मिला। मुगलों का शासन खत्म होने के बाद यह गार्डन यहां के राजा के अधीन हो गया। वहीं, आजादी के बाद यहां के महाराज यादवेंद्र सिंह ने इसे वर्ष 1966 में राष्ट्र को समर्पित कर दिया। जिसके बाद इस गार्डन को पर्यटकों के लिए खुला गया।
पिंजौर गार्डन की वास्तुकला बेहद अनोखीपिंजौर गार्डन अपनी हरियाली और वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। इस गार्डन में सैकड़ों प्रजाति के पेड़-पौधों के अलावा हरे-भरे घास के मैदान हैं। जिसके बीच में कई महल मौजूद है। इनमें शीश महल, रंग महल और जल महल आदि प्रमुख हैं। इन महलों में जाने के लिए बने रास्तों पर खूबसूरत फव्वारे और फूल लगे हैं। जब आप यहां अपने पार्टनर का हाथ पकड़ कर चलेंगे तो खुद को महाराज या फिल्मी हीरो-हिरोइन से कम नहीं समझेंगे। यहां पर आप छोटा चिड़ियाघर, जापानी उद्यान भी घूम सकते हैं। इस गार्डन की खूबसूरती को देखने के लिए पूरा दिन कम पड़ जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Mathura में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दूवादी संगठनों किया रोड जाम; पुलिस ने किया बल प्रयोग
महादेव सट्टेबाजी ऐप: ED ने कोलकाता में फिर की छापेमारी की, 130 करोड़ रुपये की राशि के लेन-देन पर रोक
Tamil Nadu Flood: तमिलनाडु में बारिश का कहर, थामिराबरनी नदी ने मचाई से तबाही; 14 जिलों में रेड अलर्ट
Meerut में लिफ्ट अटक गए सपा विधायक, हलक में अटकी जान; देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited