पंचकूला के होटल में अंधाधुंध फायरिंग, बर्थडे पार्टी मना रहे तीन लोगों की हत्या, गैंगवार की आशंका

पंचकुला के एक होटल में देर रात तीन अपराधी आए और अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों की हत्या कर दी। पुलिस को आशंका है कि आपसी गैंगवार के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शवगृह भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

पंचकूला में तीन लोगों पर फायरिंग

Panchkula Hotel Firing: पंचकूला के एक होटल में तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। जिसमें एक युवती और दो युवकों की ही मौत हो गई। तीनों लोग पिंजौर के एक होटल में बर्थडे पार्टी मनाने के लिए आए थे। देर रात करीब 2 बजे अपराधियों ने इनपर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को शवगृह भेज दिया गया। यह मामला आपसी गैंगवार का लग रहा है। मृतकों को दिल्ली का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच की जांच में जुट गई है। वहीं होटल के मेन गेट को भी अंदर से बंद कर दिया गया है।

पुरानी रंजिश के चलते हत्या

यह घटना पंचकूला के मोरनी रोड के पास बुर्जकोटिया रोड पर स्थित एक होटल की है। यह पूरी वारदात होटल के पार्किंग एरिया में हुई। पुलिस ने बताया कि तीन युवक काले रंग की गाड़ी (नंबर T1023UP 0850G) में सवार होकर आए। जिनमें से दो लोगों ने पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग की। आरोपियों ने विक्की पर 7-8 गोलियां चलाई गईं, जबकि विनीत को सिर में और निया को छाती में गोली लगी। घटना के तुरंत बाद तीनों को सेक्टर-6 के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुबह करीब 3:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूप को इस घटना की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।अधिकारियों ने बताया कि हत्या के पीछे रंजिश का संदेह है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

End Of Feed